Blast in Milan: इटली के मिलान में बड़ा धमाका, कई वाहन हुए खाक; 4 घायल
Milan Blast News: जानकारी के मुताबिक, मिलान में पार्किंग में खड़ी कार में ब्लास्ट हुआ है। इसके बाद कई कारों में आग लग गई।
इटली के मिलान में बड़ा धमाका (स्क्रीन ग्रैब)
Milan Blast News: इटली में बड़े धमाके की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, यहां के मिलान में एक बड़ा विस्फोट हुआ है। SkyTG24 न्यूज के मुताबिक, उत्तरी इटली में मिलान में शहर के बीचोंबीच यह धमाका हुआ है, जिसके बाद कई वाहनों में आग लग गई है। अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, पार्किंग में खड़ी कारों में हुआ। धमाका इतना तेज था कि आसपास की कई गाड़ियों में आग लग गई और अफरा-तफरी मच गई।
इस धमाके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां पर धमाका हुआ है, वहां पास में एक स्कूल भी था। धमाके के बाद आसपास की इमारतों को खाली कराया जा रहा है।
ऑक्सीजन सिलेंडर में हुआ धमाकाप्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ऑक्सीजन टैंक वाली एक वैन में विस्फोट हो गया। कुछ राहगीरों ने देखा कि एक सिलेंडर में आग लग गई और उसके बाद जोरदार धमाका हुआ। आग ने सड़क पर खड़ी चार कारों, पास की एक फार्मेसी और पास की एक इमारत में अपार्टमेंट को भी अपनी चपेट में ले लिया। एंबुलेंस और दमकलकर्मी मौके पर हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। इस घटना मे लोगों के घायल होने की सूचना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited