न्यूजीलैंड की PM अर्डर्न ने किया इस्तीफे का ऐलान, बोलीं- वक्त आ गया है, मेरे पास अब इतनी हिम्मत नहीं कि....
New Zealand News: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) ने गुरुवार को घोषणा की कि वह अगले महीने इस्तीफा देंगी। उन्होंने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि वह इस साल फिर से चुनाव नहीं लड़ेंगी और प्रधानमंत्री के रूप में उनका आखिरी दिन 7 फरवरी है।
न्यूजीलैंड की PM जैसिंडा अगले महीने इस्तीफा देंगी (फोटो -AP)
न्यूजीलैंड (New Zealand) की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) ने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। फरवरी में इस्तीफा देने जा रही जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि पीएम के तौर पर 7 फरवरी उनका आखिरी दिन होगा। उन्होंने कहा कि, मेरे लिए ये फैसला लेने का समय है और मैंने काफी सोच विचार के फैसला लिया है। जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि, उनके पास अब देश का नेतृत्व जारी रखने की हिम्मत नहीं है कि 4 साल और नेतृत्व करूं। अर्डर्न ने साथ ही अगला चुनाव नहीं लड़ने का भी फैसला लिया है।
2017 में बनी थी पहली बार पीएम
अर्डर्न 2017 में एक गठबंधन सरकार में प्रधानमंत्री बनीं, फिर तीन साल बाद एक चुनाव में शानदार जीत के लिए अपनीवाम लेबर पार्टी का नेतृत्व किया। हाल के चुनावों में उनकी पार्टी और व्यक्तिगत लोकप्रियता में गिरावट देखी गई है। एक महीने पहले संसद के ग्रीष्मकालीन अवकाश में जाने के बाद से अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति में, उन्होंने बताया कि ब्रेक के दौरान उन्हें नेता के रूप में काम जारी करने के लिए ऊर्जा मिलने की उम्मीद थी, लेकिन मैं ऐसा करने में सक्षम नहीं हूं। जेसिंडा ने अपने 6 साल के कार्यकाल को काफी चुनौतीभरा बताया।
बताई इस्तीफे की वजह
उन्होंने कहा,'मैं इसलिए नहीं जा रही हूं, क्योंकि मेरा मानना है कि हम अगला चुनाव नहीं जीत सकते, बल्कि इसलिए कि मुझे विश्वास है कि हम जीत सकते हैं और जीतेंगे।' अर्डर्न ने कहा कि उनका इस्तीफा 7 फरवरी से पहले प्रभावी होगा। वहीं उप प्रधान मंत्री ग्रांट रॉबर्टसन ने कहा कि वह अपना नाम आगे नहीं रखेंगे। 42 साल की अर्डर्न ने कहा कि उनके इस्तीफे के पीछे कोई रहस्य नहीं है। 'मैं इंसान हूँ। हम जितना दे सकते हैं उतना देते हैं और फिर यह समय है। और मेरे लिए, यह समय है। मैं जा रही हूं क्योंकि इस तरह के एक विशेषाधिकार प्राप्त नौकरी के साथ एक बड़ी जिम्मेदारी आती है। यह जानने की जिम्मेदारी है कि आप कब नेतृत्व करने के लिए सही व्यक्ति हैं - और यह भी कि आप कब नहीं हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत
हिंदू पुजारी चिन्मय दास को राहत दिलाने की एक और कोशिश नाकाम, वरिष्ठ वकील का दावा -कोर्ट के बाहर उन पर हमला हुआ
Israel Attack On Gaza: इजरायल ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, अटैक में अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत
कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
रूस-यूक्रेन के बीच कब शुरू होगी वार्ता? पोलैंड के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited