Jaffar Express: जाफर एक्सप्रेस रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा, मारे गए 33 बलूच विद्रोही, 21 यात्रियों की हत्या

पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला करने वाले 33 आतंकवादियों को एक रेस्क्यू ऑपरेशन में मार गिराया है और सभी बंधकों को सुरक्षित बचा लिया गया है पर इस हादसे में 21 यात्रियों की मौत हो गई है।

Jaffar Express Highjack

जाफर एक्सप्रेस रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा

पाकिस्तानी सेना ने एयरफोर्स, फ्रंटियर कोर और स्पेशल सर्विस ग्रुप के साथ मिलकर जाफर एक्सप्रेसट्रेन पर हमला करने वाले 33 आतंकवादियों को एक रेस्क्यू ऑपरेशन में मार गिराया है और सभी बंधकों को सुरक्षित बचा लिया गया है, पर इस हादसे में 21 यात्रियों की मौत भी हो गई है। ISPR के महानिदेशक अहमद चौधरी ने कहा कि ट्रेन पर हमला करने वाले 33 आतंकवादियों को एक रेस्क्यू ऑपरेशन में मार गिराया है

रिपोर्ट के मुताबिक पाक सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर 190 लोगों को बचा लिया गया, 37 यात्री घायल हो गए और 57 यात्रियों को बचाकर क्वेटा ले गए हैं।पाक सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन में 33 आतंकवादी मार गिराया है और सभी बंधकों को सुरक्षित बचा लिया है।

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों ने अपहृत की गई रेलगाड़ी के 190 यात्रियों को बचाते हुए 33 उग्रवादियों को मार गिराया। सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि कुछ बंधकों की भी मौत हुई है।बलूच उग्रवादियों ने मंगलवार को एक सुरंग में हमला कर इस रेलगाड़ी पर कब्जा कर लिया था।अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों एवं उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रही।

ये भी पढ़ें- Pakistan Train Attack: 'आतंकियों को भेजा गया जहन्नुम...'; शहबाज शरीफ बोले- सदमे में है पाकिस्तान

अधिकारियों ने बताया कि नौ डिब्बों में लगभग 400 यात्रियों को लेकर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी तभी उग्रवादियों ने विस्फोटकों का इस्तेमाल कर ट्रेन को बेपटरी कर दिया और उस पर कब्जा कर लिया।‘बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी’ (BLA) ने मंगलवार को इस हमले की जिम्मेदारी ली। सूत्रों ने बताया कि मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे महिलाओं और बच्चों सहित बड़ी संख्या में बंधक यात्रियों को बचा लिया गया है।

उग्रवादियों ने मंगलवार को दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के एक सुदूर इलाके में एक सुरंग में लगभग 450 लोगों को ले जा रही ट्रेन पर हमला कर दिया था।उग्रवादी बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।प्रवक्ता जीयंद बलूच ने बताया कि अगर अधिकारी जेल में बंद उग्रवादियों को रिहा करने के लिए राजी हो जाते तो उग्रवादी समूह यात्रियों को रिहा करने के लिए तैयार था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited