रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की जेल में मौत, चरमपंथ के आरोप में काट रहे थे 19 साल की सजा
नवलनी अगस्त 2023 में रूस लौटे थे और उन्हें चरमपंथ का दोषी करार देते हुए 19 साल कारावास की सजा सुनाई गई थी।

एलेक्सी नवलेनी
क्रेमलिन ने कहा, मौत के कारण की जानकारी नहीं इस बीच क्रेमलिन ने दावा किया है कि उसे नवलनी की मौत के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं है, और कहा कि जेल सेवा उसकी मौत के संबंध में सभी जांच कर रही है। जांच समिति ने कहा कि रूस की जांच समिति ने मौत की प्रक्रियात्मक जांच शुरू कर दी है।
अगस्त 2020 में विपक्ष के नेता एलेक्सी नवलनी साइबेरिया से मॉस्को की यात्रा के दौरान विमान में बीमार हो गए थे। विमान को ओम्स्क में उतारा गया जहां नवलनी को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो दिन बाद उन्हें हवाई मार्ग से जर्मनी ले जाया गया जहां उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ था।
जहर दिए जाने का हुआ था खुलासा
तब विपक्षी नेता के सहयोगियों ने कहा था कि उन्हें जहर दिया गया है लेकिन रूसी अधिकारियों ने इससे इंकार किया। जर्मनी, फ्रांस और स्वीडन की प्रयोगशालाओं ने इसकी पुष्टि की थी कि नवलनी पूर्ववर्ती सोवियत संघ में उपलब्ध नर्व एजेंट नोवीचोक के संपर्क में आए थे। नवलनी अगस्त 2023 में रूस लौटे थे और उन्हें चरमपंथ का दोषी करार देते हुए 19 साल कारावास की सजा सुनाई गई थी। पिछले दो साल में उन्हें तीसरी बार दोषी करार दिया गया था, हालांकि वह इन सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते रहे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

'130 परमाणु बम आप पर निशाना साध रहे हैं...' तनाव बढ़ने पर पाकिस्तानी मंत्री की भारत को गीदड़ भभकी

ईरान के प्रमुख बंदरगाह पर भीषण विस्फोट, अब तक 14 की मौत, 700 से अधिक लोग घायल

रूस ने पहली बार माना, यूक्रेन युद्ध में लड़ रहे नॉर्थ कोरिया के भी सैनिक, जमकर की किम जोंग के जवानों की तारीफ

पहलगाम हमला: FBI निदेशक काश पटेल ने आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूर्ण समर्थन का किया ऐलान, कही ये बात

पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में अनुयायियों का लगा तांता; राष्ट्रपति मुर्मू ने भी दी श्रद्धांजलि
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited