रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की जेल में मौत, चरमपंथ के आरोप में काट रहे थे 19 साल की सजा

नवलनी अगस्त 2023 में रूस लौटे थे और उन्हें चरमपंथ का दोषी करार देते हुए 19 साल कारावास की सजा सुनाई गई थी।

एलेक्सी नवलेनी

Alexei Navalny Dead: जेल में बंद रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने यमालो-नेनेट्स क्षेत्र की जेल सेवा का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी है, जहां वह अपनी सजा काट रहे थे। अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान में यमालो-नेनेट्स ने कहा कि नवलनी ने शुक्रवार को टहलने के बाद अस्वस्थ महसूस किया और लगभग तुरंत होश खो बैठे। मेडिकल स्टाफ को बुलाया गया, लेकिन वे नवलनी की सांसें लौटाने में नाकाम रहे। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

क्रेमलिन ने कहा, मौत के कारण की जानकारी नहीं इस बीच क्रेमलिन ने दावा किया है कि उसे नवलनी की मौत के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं है, और कहा कि जेल सेवा उसकी मौत के संबंध में सभी जांच कर रही है। जांच समिति ने कहा कि रूस की जांच समिति ने मौत की प्रक्रियात्मक जांच शुरू कर दी है।

अगस्त 2020 में विपक्ष के नेता एलेक्सी नवलनी साइबेरिया से मॉस्को की यात्रा के दौरान विमान में बीमार हो गए थे। विमान को ओम्स्क में उतारा गया जहां नवलनी को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो दिन बाद उन्हें हवाई मार्ग से जर्मनी ले जाया गया जहां उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ था।

जहर दिए जाने का हुआ था खुलासा

तब विपक्षी नेता के सहयोगियों ने कहा था कि उन्हें जहर दिया गया है लेकिन रूसी अधिकारियों ने इससे इंकार किया। जर्मनी, फ्रांस और स्वीडन की प्रयोगशालाओं ने इसकी पुष्टि की थी कि नवलनी पूर्ववर्ती सोवियत संघ में उपलब्ध नर्व एजेंट नोवीचोक के संपर्क में आए थे। नवलनी अगस्त 2023 में रूस लौटे थे और उन्हें चरमपंथ का दोषी करार देते हुए 19 साल कारावास की सजा सुनाई गई थी। पिछले दो साल में उन्हें तीसरी बार दोषी करार दिया गया था, हालांकि वह इन सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते रहे थे।

End Of Feed