अमेरिका में आज एस जयशंकर की ब्लिंकन से मुलाकात, क्या उठेगा कनाडा का मुद्दा?
अमेरिका भारत से इस साल की शुरुआत में ब्रिटिश कोलंबिया में सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की कनाडाई जांच में सहयोग करने की अपील कर रहा है।
एस जयशंकर-ब्लिकन मुलाकात
Jaishankar-Blinken Meet: खालिस्तानी अलगाववादी की हत्या से भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक खींचतान के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर गुरुवार को वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात करने जा रहे हैं। हालांकि दोनों पक्षों के अधिकारी बैठक के एजेंडे के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन अमेरिका के दो दोस्तों, उसके पारंपरिक सहयोगी कनाडा और भारत के बीच मौजूदा राजनयिक संकट का मामला इस बातचीत के दौरान प्रमुखता से उठने की उम्मीद है।संबंधित खबरें
कनाडाई जांच में सहयोग की अपील
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने संवाददाताओं से कहा, मैं इस बैठक में होने वाली बातचीत का पूर्वावलोकन नहीं करना चाहता, लेकिन जैसा कि हमने स्पष्ट कर दिया है, हमने इसे उठाया है। हमने इस पर अपने भारतीय समकक्षों के साथ बातचीत की है और उन्हें कनाडाई जांच में सहयोग करने की अपील की है। हम उन्हें सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना जारी रखेंगे। वह गुरुवार दोपहर विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय में जयशंकर और ब्लिंकन के बीच बैठक के बारे में सवालों का जवाब दे रहे थे। संबंधित खबरें
कनाडा विवाद से पहले तय हुई थी बैठक
उम्मीद है कि दोनों नेता बैठक से पहले तस्वीरें खिंचवाएंगे और शायद ही मीडिया के सवालों का जवाब देंगे। दोनों शीर्ष नेताओं के बीच बैठक कनाडाई संकट शुरू होने से काफी पहले शेड्यूल की गई थी। अमेरिका भारत से इस साल की शुरुआत में ब्रिटिश कोलंबिया में सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की कनाडाई जांच में सहयोग करने की अपील कर रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ था। भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था।संबंधित खबरें
भारत ने आरोपों को बताया बेतुका
भारत ने आरोपों को बेतुका और प्रेरित कहकर खारिज कर दिया है। इस मामले में कनाडा ने ओटावा में एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित कर दिया जिसके बदले में भारत ने भी एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित किया है। भारत ने सख्त फैसला लेते हुए कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया है। मिलर ने कहा कि यह मुद्दा न्यूयॉर्क में क्वाड मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान चर्चा में नहीं उठा, जिसमें अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री शामिल थे। जयशंकर मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक महासभा की बैठकों में भाग लेने के बाद न्यूयॉर्क से अमेरिकी राजधानी पहुंचे थे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited