अमेरिका में दिखी भारत की ताकत, नए विदेश मंत्री ने एस जयशंकर संग की पहली द्विपक्षीय बैठक

India US Relations: अमेरिका में दुनिया ने भारत की ताकत देखी है। ट्रंप प्रशासन की पहली क्वाड मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद नए विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के साथ पहली द्विपक्षीय बैठक की, जहां पर दोनों ही नेता गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए दिखाई दिए। इस बैठक की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

जयशंकर की मार्को रूबियो संग द्विपक्षीय बैठक (फोटो साभार: @DrSJaishankar)

India US Relations: अमेरिका में दुनिया ने भारत की ताकत देखी है। ट्रंप प्रशासन की पहली क्वाड मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद नए विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के साथ पहली द्विपक्षीय बैठक की, जहां पर दोनों ही नेता गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए दिखाई दिए। इस बैठक की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

जयशंकर ने क्या कुछ कहा

जयशंकर ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि मार्को रुबियो के सेक्रेटरी ऑफ स्‍टेट का पदभार संभालने के बाद उनकी पहली द्विपक्षीय बैठक के लिए मिलकर बेहद खुशी हुई जिसमें हमने हमारी व्यापक द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा की, जिसकी मार्को रुबियो वकालत करते रहे हैं। साथ ही हमने कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। हमारे रणनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।

क्वाड मंत्रिस्तरीय बैठक

End Of Feed