भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर जयशंकर उत्साहित, कहा- ट्रंप प्रशासन की रिश्ते को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी

जयशंकर अमेरिका सरकार के निमंत्रण पर यहां आए थे और उन्होंने शपथग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया। जयशंकर ने कहा कि साफ तौर पर रिश्ते को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी है।

अमेरिका में एस जयशंकर

Jaishankar on India-US Ties: भारत-अमेरिका संबंधों के भविष्य को लेकर उत्साहित विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि नए ट्रंप प्रशासन की इस संबंध को आगे बढ़ाने में स्पष्ट रुचि है। जयशंकर से जब 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के दौरान उन्हें पहली पंक्ति में सीट दिए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भारतीय पत्रकारों से कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के साथ स्वाभाविक रूप से बहुत अच्छा व्यवहार किया जाता है।

अमेरिका सरकार के निमंत्रण पर पहुंचे जयशंकर

जयशंकर (70) अमेरिका सरकार के निमंत्रण पर यहां आए थे और उन्होंने शपथग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया। विदेश मंत्री ने कहा कि पिछले तीन दिनों में उन्हें ट्रंप प्रशासन के लगभग आधा दर्जन कैबिनेट मंत्रियों से मिलने का अवसर मिला। जयशंकर ने कहा कि साफ तौर पर रिश्ते को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी है।

उन्होंने विदेश मंत्री मार्को रूबियो, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज के साथ द्विपक्षीय बैठक की और ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के अपने समकक्षों के साथ ट्रंप प्रशासन की पहली क्वाड मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लिया।

End Of Feed