भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर जयशंकर उत्साहित, कहा- ट्रंप प्रशासन की रिश्ते को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी
जयशंकर अमेरिका सरकार के निमंत्रण पर यहां आए थे और उन्होंने शपथग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया। जयशंकर ने कहा कि साफ तौर पर रिश्ते को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी है।
अमेरिका में एस जयशंकर
Jaishankar on India-US Ties: भारत-अमेरिका संबंधों के भविष्य को लेकर उत्साहित विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि नए ट्रंप प्रशासन की इस संबंध को आगे बढ़ाने में स्पष्ट रुचि है। जयशंकर से जब 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के दौरान उन्हें पहली पंक्ति में सीट दिए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भारतीय पत्रकारों से कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के साथ स्वाभाविक रूप से बहुत अच्छा व्यवहार किया जाता है।
अमेरिका सरकार के निमंत्रण पर पहुंचे जयशंकर
जयशंकर (70) अमेरिका सरकार के निमंत्रण पर यहां आए थे और उन्होंने शपथग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया। विदेश मंत्री ने कहा कि पिछले तीन दिनों में उन्हें ट्रंप प्रशासन के लगभग आधा दर्जन कैबिनेट मंत्रियों से मिलने का अवसर मिला। जयशंकर ने कहा कि साफ तौर पर रिश्ते को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी है।
उन्होंने विदेश मंत्री मार्को रूबियो, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज के साथ द्विपक्षीय बैठक की और ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के अपने समकक्षों के साथ ट्रंप प्रशासन की पहली क्वाड मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लिया।
स्पष्ट रूप से रिश्ते को आगे बढ़ाने में रुचि
जयशंकर ने कहा, स्पष्ट रूप से रिश्ते को आगे बढ़ाने में रुचि है। अब इसका सटीक मैकेनिज्म, जब भी हमारे पास आपको बताने के लिए कुछ होगा तो हमें आपके साथ साझा करने में खुशी होगी। लेकिन मैं आपको याद दिलाता हूं कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बहुत पहले फोन पर बात की थी और मैं पिछले महीने आया था और एनएसए के साथ शुरुआती संपर्क किया था। इसलिए, इससे आपको एक दिशा मिलनी चाहिए कि रिश्ता किस दिशा में जा रहा है।
मैं कहूंगा, यह बहुत स्पष्ट था कि ट्रंप प्रशासन उद्घाटन समारोह में भारत की उपस्थिति के लिए उत्सुक था और वे स्पष्ट रूप से द्विपक्षीय संबंधों को प्राथमिकता दे रहे हैं। दूसरी बात, मुझे लगता है कि मेरी जो बैठकें हुईं, उनमें यह भी स्पष्ट था कि वे रिश्ते की नींव पर निर्माण करना चाहेंगे, एक ऐसी नींव, जिसे बनाने में पहले ट्रंप प्रशासन ने भी बहुत योगदान दिया था। लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी ने उस समय कई पहल कीं और हमने उसे कई मायनों में परिपक्व होते देखा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited