Japan Airlines Hit By Cyber Attack: जापान एयरलाइंस पर हुआ साइबर अटैक, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें विलंबित; टिकट बिक्री भी प्रभावित

Japan Airlines Hit By Cyber Attack: जापान एयरलाइंस ने गुरुवार को घोषणा की कि कंपनी के नेटवर्क उपकरण पर साइबर अटैक हुआ है। जापान एयरलाइंस ने कहा कि साइबर हमले के कारण उसके सिस्टम में खराबी आई है। एयरलाइन का कहना है कि उसे करीब एक घंटे से अधिक समय बाद समस्या का मूल कारण पता चल गया। इस साइबर अटैक के कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकटों की बिक्री प्रभावित हो गई।

Japan Airlines Hit By Cyber Attack

जापान एयरलाइंस पर हुआ साइबर अटैक

Japan Airlines Hit By Cyber Attack: जापान एयरलाइंस ने गुरुवार को घोषणा की कि कंपनी के नेटवर्क उपकरण पर किसी बाहरी पक्ष द्वारा साइबर हमला किया गया जिससे बाहरी सिस्टम के साथ संचार विफल हो गया। यह साइबर हमला आज सुबह लगभग 7:24 बजे पर हुआ, और 1.5 घंटे बाद विफल उपकरण की पहचान कर उसे बंद कर दिया गया, लेकिन बोर्डिंग और अन्य संचालन के लिए बैगेज चेक-इन बाधित रहा। सुबह 10:00 बजे तक, 14 घरेलू उड़ानें 30 मिनट या उससे अधिक समय तक विलंबित रहीं, और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी विलंबित रहीं। एयरलाइन ने कहा कि उड़ान सुरक्षा प्रभावित नहीं हुई है।

एयरलाइन ने एक्स पर दी साइबर अटैक की जानकारी

एयरलाइन ने एक्स पर एक बयान में सुबह 7:24 बजे (स्थानीय समयानुसार) अपनी आंतरिक और बाह्य प्रणालियों में खराबी की सूचना दी तथा यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया। कंपनी ने कहा कि आज सुबह 7:24 बजे से कंपनी और उसके ग्राहकों को जोड़ने वाले नेटवर्क उपकरण में खराबी आ रही है। इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानें प्रभावित होने की आशंका है। जैसे ही हमें स्थिति की पुष्टि होगी, हम आपको अपनी अगली घोषणा में सूचित करेंगे। किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है। करीब आधे घंटे बाद जापान एयरलाइंस ने अपडेट पोस्ट करते हुए कहा कि उसने सुबह 8:56 बजे (स्थानीय समयानुसार) समस्या का कारण पहचान लिया और कार्रवाई की। उसने कहा कि उसने राउटर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है जिसकी वजह से सिस्टम में खराबी आई थी और उसने आज रवाना होने वाली घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकट बिक्री भी रोक दी है। एयरलाइन ने ट्वीट किया कि हमने 8:56 बजे समस्या का कारण पहचाना और कार्रवाई की। हम वर्तमान में सिस्टम रिकवरी स्थिति की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा, आज रवाना होने वाली घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों के लिए बिक्री निलंबित कर दी गई है। किसी भी असुविधा के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited