Fumio Kishida Rally Blast:जापान के पीएम फुमियो किशिदा बाल बाल बचे, रैली में धमाका

Fumio Kishida Rally Blast: जापान के पीएम फुमियो किशिदा की रैली में किसी ने स्मोक बम से निशाना साधा। हालांकि उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

मुख्य बातें
  • वाकायामा रैली में स्मोक बम का धमाका
  • फुमियो किशिदा को देना था संबोधन
  • शिंजो आबे पर भी संबोधन के दौरान हुआ था अटैक

Fumio Kishida Rally Blast: जापान के पीएम फुमियो किशिदा(prime minister of japan) हमले में बाल बाल बच गए। रैली में किसी ने उनको स्मोक बम फेंका हालांकि वो भाषण के लिए उस समय मौजूद नहीं थे। वाकायामा में एक रैली में विस्फोट की आवाज सुनी गई और साइकाजाकी मछली पकड़ने के बंदरगाह पर धुएं का गुबार छा गया। प्रधानमंत्री को संबोधन देने के लिए आना था।

विस्फोट का विवरण अभी तक सामने नहीं आया है, राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके ने पुष्टि की कि किशिदा को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। विस्फोट के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। जापान टाइम्स के अनुसार, जब नेता लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक उम्मीदवार से बात कर रहे थे। वाकायामा नंबर 1 जिले के लिए निचले सदन के उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे तभी धुआं या पाइप बम फेंका गया था।

End Of Feed