तोरीशिमा के पास 6.6 तीव्रता का तेज भूकंप, जापान ने इजू द्वीपों के लिए जारी की सुनामी की चेतावनी

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, भूकंप सुबह 11 बजे तोरीशिमा द्वीप के पास आए भूकंप के बाद आया है, जिसकी शुरुआती तीव्रता 6.6 थी।

जापान ने जारी की सुनामी की चेतावनी

Japan Tsunami Advisory : तोरीशिमा के पास 6.6 तीव्रता के जोरदार भूकंप के झटकों के बाद जापान ने इजू द्वीपों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है। अधिकारियों का कहना है कि संभावित सुनामी एक मीटर की ऊंचाई तक पहुंच सकती है। एडवाइजरी में इजू द्वीप के लोगों से तटों और नदी के मुहाने से दूर रहने को कहा गया है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, यह भूकंप सुबह 11 बजे तोरीशिमा द्वीप के पास आए भूकंप के बाद आया है, जिसकी शुरुआती तीव्रता 6.6 थी।

संबंधित खबरें

इस खबर पर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed