Japan Plane Crash: जापान में रनवे पर ही टकरा गए दो विमान, मची अफरा-तफरी; टोक्यो के हनेदा एयरपोर्ट का है मामला

Japan Plane Crash: तस्वीरों और मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, थाई एयरवेज के विमान का एक विंगलेट टूटा गया। जापानी मीडिया के मुताबिक, टक्कर में इस विमान के पंख को नुकसान पहुंचने की सूचना है।

japan tokyo plane crash

जापान की राजधानी टोक्यो में दो विमान टकराए

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Japan Plane Crash: जापान के टोक्यो के हनेदा एयरपोर्ट पर शनिवार को दो प्लेन रनवे पर ही आपस में भिड़ गए। इस टक्कर से एक प्लेन को काफी नुकसान पहुंचा है। टक्कर के कारण एयरपोर्ट से विमानों का संचालन कुछ घंटों के लिए प्रभावित हो गया।

ये भी पढ़ें- Air India: दिल्ली से अमेरिका जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट रूस डायवर्ट, यात्रियों की जान हलक में हटकी; जानें वजह

कौन-कौन से टकराए विमान

एपी के अनुसार टोक्यो के इस प्रमुख हवाई अड्डे पर दो यात्री विमान शनिवार सुबह गलती से एक-दूसरे से टकरा गए। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी इसामु यमाने ने बताया कि थाई एयरवेज इंटरनेशनल का बैंकॉक (थाईलैंड) जा रहा विमान हनेदा हवाई अड्डे के रनवे पर खड़े ईवा एयरवेज के विमान से टकरा गया, जिसे ताइपे (ताइवान) के लिए उड़ान भरनी थी।

बंद करना पड़ा रनवे

यमाने के मुताबिक, घटना के बाद रनवे को लगभग दो घंटे के लिए बंद करना पड़ा। उन्होंने बताया कि रनवे बंद होने के कारण कुछ विमानों ने देरी से उड़ान भरी।

यमाने के अनुसार, घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है। दोनों विमानन कंपनियों की ओर से इस घटना पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आई है।

कितना नुकसान

घटना के बाद जो तस्वीरों सामने आईं है, उससे एक विमान को काफी नुकसान हुआ दिख रहा है। तस्वीरों और मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, थाई एयरवेज के विमान का एक विंगलेट टूटा गया। जापानी मीडिया के मुताबिक, टक्कर में इस विमान के पंख को नुकसान पहुंचने की सूचना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited