सुरक्षित हैं जापान के पीएम Fumio Kishida, हुआ था स्मॉक बम से हमला, पकड़ा गया हमलावर

Japan PM Fumio Kishida News: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान स्मॉग बम से हमला किया गया। वे बाल-बाल बच गए। उन्हें सुरक्षित बचाकर निकाल लिया गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

जापान के पीएम फुमियो किशिदा पर बम से हमला

Japan PM Fumio Kishida News: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदाको एक सार्वजनिक कार्यक्रम से सुरक्षित निकाल लिया गया है। उन पर स्मॉक बम फेंका गया था। वहां किशिदा भाषण देने वाले थे। स्थानीय मीडिया ने बताया कि वाकायामा में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। सरकारी मीडिया एनएचके ने बताया कि कथित तौर पर बम फेंकने वाले संदिग्ध को पकड़ लिया गया है। एनएचके ने बताया कि किशिदा स्थानीय चुनाव में अपनी सत्तारूढ़ पार्टी के एक उम्मीदवार का उत्साहवर्धन करने के लिए वाकायामा के साईकजाकी बंदरगाह पहुंचे थे। प्रधानमंत्री अपना भाषण शुरू करने ही वाले थे कि वहां ब्लास्ट हो गया। चैनल ने बताया कि किशिदा को कोई चोट नहीं आई है और उन्हें वाकायामा प्रांत के पुलिस मुख्यालय ले जाया गया है।

एक व्यक्ति ने कुछ फेंका, फिर धुआं निकला- चश्मदीद

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक चश्मदीद ने बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति को कुछ फेंकते हुए देखा, जिसके बाद धुआं निकल रहा था, जबकि दूसरे ने कहा कि उन्होंने एक बड़ा धमाका सुना। किसी के घायल होने की सूचना नहीं थी। वीडियो में अधिकारियों को एक व्यक्ति के ऊपर ढेर लगाते हुए दिखाया गया है, जिसे संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अभी तक आगे टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

End Of Feed