अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी को हुआ कोरोना, भारत दौरे से पहले बाइडन का भी हुआ कोविड-19 टेस्ट

जिल बाइडन के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद राष्ट्रपति बाइडन का आज शाम कोविड टेस्ट किया गया। राष्ट्रपति का परीक्षण नेगेटिव आया।

जिल बाइडन कोरोना पॉजिटिव

Jill Biden Covid positive: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन कोविड-19 संक्रमित हो गई हैं और उनमें हल्के लक्षण दिख रहे हैं। हालांकि, राष्ट्रपति जो बाइडन का टेस्ट नेगेटिव आया है। व्हाइट हाउस ने सोमवार को ये जानकारी दी है। बाइडन की 72 वर्षीय पत्नी को पिछली बार पिछले साल अगस्त में कोविड हुआ था, जबकि 80 वर्ष के राष्ट्रपति पिछली बार जुलाई 2022 में कोविड की चपेट में आए थे।

उनके संचार निदेशक एलिजाबेथ अलेक्जेंडर ने एक बयान में कहा, आज शाम प्रथम महिला का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया। वह रेहोबोथ बीच डेलावेयर में अपने घर पर रहेंगी। बाइडन सोमवार शाम को डेलावेयर से अकेले वापस लौटे हैं।

व्हाइट हाउस ने कहा, प्रथम महिला के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद राष्ट्रपति बाइडन का आज शाम कोविड टेस्ट किया गया। राष्ट्रपति का परीक्षण नेगेटिव आया। राष्ट्रपति इस सप्ताह नियमित रूप से परीक्षण करवाएंगे और लक्षणों की निगरानी की जाएगी।

End Of Feed