Rail Force One : बाइडेन से लेकर दुनिया के ये नेता 'रेल फोर्स वन' की कर चुके हैं सवारी, इसी ट्रेन से वापस भी होंगे PM मोदी

Rail Force One Train : दुनिया के अन्य नेताओं को भी यह ट्रेन कीव ला चुकी है। युद्ध शुरू होने के बाद सबसे पहले मार्च 2022 में इस ट्रेन में सवार होकर पौलैंड, स्लोवानिया और चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री कीव पहुंचे। पीएम मोदी 10 घंटे ट्रेन की यात्रा करने के बाद कीव पहुंचे। वह इसी ट्रेन से वापस पोलैंड भी जाएंगे।

1991 में यूएसएसआर से अलग हुआ यूक्रेन।

मुख्य बातें
  • 24 फरवरी 2022 को रूस ने यूक्रेन पर किया हमला
  • इसके बाद से यूक्रेन का एयर स्पेस बंद चल रहा है
  • दुनिया के नेता इसी ट्रेन में सवार होकर यूक्रेन पहुंचे हैं
Rail Force One : पोलैंड की अपनी दो दिनों की आधिकारिक यात्रा पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन के जरिए यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे हैं। यहां पीएम मोदी की मुलाकात यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से होगी। जेलेंस्की से होने वाली बातचीत पूरी दुनिया की नजरें लगी हुई हैं। समझा जाता है कि इस मुलाकात के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर विकल्पों पर चर्चा हो सकती है। यहां तक कि कहा जा रहा है कि युद्ध समाप्त कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी कोई शांति योजना एवं प्रस्ताव पेश कर सकते हैं।

कीव से इसी ट्रेन से वापसी करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी का यह यूक्रेन दौरा काफी संक्षिप्त है। वह कीव में मात्र 7 घंटे रहेंगे। इसके बाद वह दोबारा इसी ट्रेन में सवार होकर वापस पोलैंड पहुंचेंगे। इस सात घंटे के लिए उन्होंने ट्रेन से 10 घंटे का सफर किया है। पीएम मोदी पोलैंड से ट्रेन में सवार होकर शुक्रवार को कीव पहुंचे। लोगों की उत्सुकता इस ट्रेन के बारे में जानने की है। पीएम मोदी जिस ट्रेन में सवार होकर कीव पहुंचे हैं, इस ट्रेन का नाम 'रेल फोर्स वन' है। 24 फरवरी 2022 को रूस ने यूक्रेन पर हमला किया और इसके बाद से यूक्रेन का एयर स्पेस बंद है। इसलिए, यूक्रेन आने वाले दुनिया के हर राष्ट्राध्यक्ष इस ट्रेन के जरिए कीव पहुंचते रहे हैं। यहां तक कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इसी ट्रेन से कीव पहुंचे थे।
End Of Feed