चीनी राष्ट्रपति संग मुलाकात के एक घंटे बाद ही बदले सुर, बाइडन बोले- तानाशाह है जिनपिंग

Xi Jinping-Joe Biden meeting: बाइडन ने कहा, मेरा मतलब है कि वह इस मायने में तानाशाह हैं कि वह ऐसे देश का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति हैं जो कम्युनिस्ट देश है और जो ऐसी सरकार से चलता है जो हमसे एकदम अलग है। इस बयान से ठीक एक घंटे पहले दोनों के बीच मुलाकात हुई थी।

Xi Jinping-Joe Biden meeting

जो बाइडन-शी जिनपिंग

Xi Jinping-Joe Biden meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनफिंग के बीच मुलाकात के बाद भी दोनों देशों के बीच जमी बर्फ पिघलने का नाम नहीं ले रही है। दोनों राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात के बाद उम्मीद जताई गई थी कि इससे चीन-अमेरिका के बीच फिर से रिश्ते बहाल होंगे, लेकिन मुलाकात के ठीक एक घंटे बाद बाइडन के बयान ने इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को तानाशाह करार दिया। इस बयान के ठीक एक घंटे पहले शी तथा बाइडन ने मुलाकात की थी और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बहाल करने के लिए रचनात्मक बातचीत की थी। दोनों नेताओं ने सैन फ्रांसिस्को में एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन (एपीईसी) से इतर मुलाकात की थी।

पहले भी दिया था ऐसा बयान

बाइडन ने इस वर्ष की शुरुआत में भी शी जिनपिंग के बारे में ऐसा ही बयान दिया था। इस बारे में याद दिलाए जाने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, देखिए वह हैं तानाशाह। बाइडन ने कहा, मेरा मतलब है कि वह इस मायने में तानाशाह हैं कि वह ऐसे देश का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति हैं जो कम्युनिस्ट देश है और जो ऐसी सरकार से चलता है जो हमसे एकदम अलग है। उन्होंने चार घंटे की बैठक के बारे में कहा हमने प्रगति की है। इससे पहले दोनों नेताओं ने नवंबर 2022 में इंडोनेशिया के बाली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर आमने-सामने की मुलाकात की थी।

फिर से बिगड़ सकते हैं रिश्ते

बाइडन ने इससे पहले कैलिफोर्निया में जून में चंदा इकट्ठा करने के एक कार्यक्रम के दौरान शी (70) की तुलना तानाशाहों से की थी। बाइडन फरवरी में अमेरिकी हवाई क्षेत्र में अमेरिकी लड़ाकू विमानों द्वारा चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराने पर शी की प्रतिक्रिया पर चर्चा कर रहे थे। हालांकि तब चीन के अधिकारियों ने बाइडन के उस बयान को बकवास और उकसावे वाला करार दिया था। अब बाइडन ने फिर उसी प्रकार का बयान दिया है जिससे चीन पुन: आक्रोशित हो सकता है।
(एजेंसी इनपुट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited