चीनी राष्ट्रपति संग मुलाकात के एक घंटे बाद ही बदले सुर, बाइडन बोले- तानाशाह है जिनपिंग

Xi Jinping-Joe Biden meeting: बाइडन ने कहा, मेरा मतलब है कि वह इस मायने में तानाशाह हैं कि वह ऐसे देश का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति हैं जो कम्युनिस्ट देश है और जो ऐसी सरकार से चलता है जो हमसे एकदम अलग है। इस बयान से ठीक एक घंटे पहले दोनों के बीच मुलाकात हुई थी।

जो बाइडन-शी जिनपिंग

Xi Jinping-Joe Biden meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनफिंग के बीच मुलाकात के बाद भी दोनों देशों के बीच जमी बर्फ पिघलने का नाम नहीं ले रही है। दोनों राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात के बाद उम्मीद जताई गई थी कि इससे चीन-अमेरिका के बीच फिर से रिश्ते बहाल होंगे, लेकिन मुलाकात के ठीक एक घंटे बाद बाइडन के बयान ने इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
संबंधित खबरें
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को तानाशाह करार दिया। इस बयान के ठीक एक घंटे पहले शी तथा बाइडन ने मुलाकात की थी और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बहाल करने के लिए रचनात्मक बातचीत की थी। दोनों नेताओं ने सैन फ्रांसिस्को में एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन (एपीईसी) से इतर मुलाकात की थी।
संबंधित खबरें

पहले भी दिया था ऐसा बयान

संबंधित खबरें
End Of Feed