'मैं एक ऐसा नौजवान जिसका मुकाबला 6 साल के बच्चे से है, डिनर में ट्रंप का बाइडेन ने खूब उड़ाया मजाक

US President Election : एक ऐसे ही कार्यक्रम में बाइडेन ने अपनी और ट्रंप की उम्र को लेकर मजाक किया। वाशिंगटन में राजनीतिक एवं मीडिया दिग्गजों के लिए आयोजित वार्षिक रात्रिभोज में बाइडेन ने कहा कि 'एक नौजवान आदमी छह साल के बच्चे के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है।'

नवंबर में होगा राष्ट्रपति पद का चुनाव।

US President Election : भारत हो या अमेरिका, चुनाव कहीं भी हो नेताओं के बीच जुबानी हमले, तंज और आरोप-प्रत्यारोप आम बात है। दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका में भी इस साल राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है। मुकाबला राष्ट्रपति जो बाइडेन और रिपब्लिक पार्टी के नेता एवं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच है। चुनाव में बढ़त हासिल करने के लिए दोनों नेता अपने अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं और लोगों से संपर्क कर रहे हैं।

ट्रंप की उम्र को लेकर मजाक किया

एक ऐसे ही कार्यक्रम में बाइडेन ने अपनी और ट्रंप की उम्र को लेकर मजाक किया। वाशिंगटन में राजनीतिक एवं मीडिया दिग्गजों के लिए आयोजित वार्षिक रात्रिभोज में बाइडेन ने कहा कि 'एक नौजवान आदमी छह साल के बच्चे के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है।'

End Of Feed