पुतिन से बगावत करने वाले वैगनर चीफ को जहर दिए जाने की आशंका, बाइडन बोले- मैं होता तो खाने का मेन्यू चेक करता

Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अमेरिका को भी पता नहीं है कि प्रिगोझिन कहां है, अगर मैं उनकी जगह पर होता, तो मैं सावधान रहता कि मैंने क्या खाया। उन्होंने आगे कहा, मैं अपने मेन्यू पर नजर रखता।

wagner chief yevgeny prigozhin

Joe Biden: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ बगावत करने वाले वैगनर प्रमुख येवनेगी प्रिगोझिन को जहर दिए जा सकता है। यह आशंका अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जताई है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका को भी पता नहीं है कि प्रिगोझिन कहां है, अगर मैं उनकी जगह पर होता, तो मैं सावधान रहता कि मैंने क्या खाया। उन्होंने आगे कहा, मैं अपने मेन्यू पर नजर रखता। लेकिन सब मजाक कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि हममें से कोर्ठ भी निश्चित रूप से जातना है कि रूस में प्रिगोझनि का भविष्य क्या है।

संबंधित खबरें

बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का यह बयान तब आया है, एक रूसी अखबार ने दावा किया था कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने एक बैठक के दौरान वैगनर के भाड़े के सैनिकों को लड़ने रहने का अवसर दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि वैगनर प्रमुख येवनेगी प्रिगोझिन को एक अलग कमांडर के रूप में हटा दिया जाए, उन्होंने कहा है कि प्रिगोझिन को अपना कमांडर न मानें।

संबंधित खबरें

वैगनर ने की थी बगावत

हाल के दिनों में यूक्रेन युद्ध के बीच वैगनर प्रमुख प्रिगोझिन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ बगावत कर दी थी। हालांकि, रूसी राष्ट्रपति ने कहा था कि वह इस विद्रोह को कुचल देंगे। इसके बाद रूसी सैनिकों ने वैगनर के खिलाफ हमले तेज कर दिए, जिसके बाद प्रिगोझिन विद्रोह से पीछे हट गए। बता दें, वैगनर रूस में एक प्राइवेट आर्मी है, जो रूस की तरफ से यूक्रेन में युद्ध लड़ रही थी। इसके सैनिकों ने यूक्रेन में काफी हिंसा मचाई थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed