'ट्रंप हारे तो 2020 पार्ट-2 देखने को मिलेगा', बाइडेन ने किया आगाह, बोले-मुझे भरोसा नहीं सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से होगा

American Presidential Elections 2024 : ट्रंप और बाइडेन के बीच दूसरी डिबेट एबीसी न्यूज पर 10 सितंबर को होनी थी लेकिन बाइडेन के उम्मीदवारी की रेस से हट जाने के बाद ट्रंप चाहते हैं कि उनकी बहस कमला हैरिस के साथ फॉक्स न्यूज पर चार सितंबर को हो। जबकि हैरिस की टीम चाहती है कि पहले के तय कार्यक्रम के अनुसार यह डिबेट एबीसी चैनल पर ही हो।

नवंबर में होंगे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव।

American Presidential Elections 2024 : कहते हैं कि दूध का जला व्यक्ति छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है। अतीत की किसी घटना का अनुभव यदि भयावह और डराने वाले रहा हो और कुछ साल बाद उसी तरह के हालात बनने की आशंका मन में बार-बार उठने लगे तो कई तरह के ख्याल आने शुरू हो जाएंगे। हम बात कर रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और राष्ट्रपति जो बाइडेन की।

ट्रंप अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त

बाइडेन 2024 के चुनाव नतीजों को लेकर अभी से डर गए हैं, उनको लगता है कि पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप यदि चुनाव हारे तो सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से नहीं होगा। सड़कों पर वही नजारा देखने को मिल सकता है जैसा कि नवंबर 2020 में देखने को मिला था। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हो गए हैं। अपने चुनावी कार्यक्रमों में वह पूरे भरोसे के साथ दावा कर रहे हैं कि राष्ट्रपति पद का चुनाव वही जीतेंगे। उनकी हार एक ही सूरत में हो सकती है वह भी तब जब चुनाव में धांधली और फर्जीवाड़ा किया गया हो।

बाइडेन को डरा रहा ट्रंप का दावा

ट्रंप का इस तरह का दावा और बड़बोलापन अब अमेरिकी राष्ट्रपति को डरा रहा है। उनके इसी बयान का हवाला देते हुए बाइडेन ने बुधवार को कहा कि नवंबर में होना वाला चुनाव ट्रंप यदि हार जाते हैं तो उन्हें भरोसा नहीं है कि सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से होगा। ट्रंप कहते आ रहे हैं कि यदि वह चुनाव हारे तो वह चुराया हुआ चुनाव होगा, वह 'खूनखराबे' की बात करते हैं।
End Of Feed