बाइडन को इस्तीफा देना चाहिए, कमला हैरिस को अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनाना चाहिए...; जानें किसने दी ये सलाह

US Politics: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में कमला हैरिस को मिली हार के बावजूद उन्हें राष्ट्रपति बनाने की मांग उठ रही है। एक पूर्व सहयोगी ने ये सलाह दी है कि जो बाइडन को इस्तीफा देना चाहिए और हैरिस को अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनाना चाहिए। आपको बताते हैं कि आखिर माजरा क्या है।

क्या चुनाव में हार के बावजूद अमेरिका की राष्ट्रपति बनेंगी कमला हैरिस?

World News: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में करारी हार के बावजूद क्या कमला हैरिस अमेरिका की राष्ट्रपति बन सकती हैं? ये सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि जो बाइडन को इस्तीफा देकर कमला हैरिस को प्रेसिडेंट बनाने की सलाह दी गई है। अमेरिका की निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के एक पूर्व कर्मचारी ने राष्ट्रपति जो बाइडन से इस्तीफा देने और हैरिस को देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनाने का आग्रह किया, भले ही यह थोड़े समय के लिए हो।

'जो बाइडन को अपना एक आखिरी वादा पूरा करना चाहिए'

उपराष्ट्रपति के पूर्व संचार निदेशक जमाल सिमंस ने रविवार को एक ‘टॉक शो’ के दौरान इसी तरह का सुझाव देने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा, 'जो बाइडन अद्भुत रहे हैं, लेकिन उन्हें एक आखिरी वादा पूरा करना चाहिए और परिवर्तन लाने वाला बनना चाहिए।'

'अगले 30 दिनों में राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे सकते हैं बाइडन'

‘सीएनएन’ के 'सिचुएशन रूम' में एक साक्षात्कार के दौरान सिमंस ने कहा, 'जो बाइडन एक असाधारण राष्ट्रपति रहे हैं, उन्होंने अपने बहुत से वादों को पूरा किया है। एक वादा बचा है जिसे वह परिवर्तनकारी राष्ट्रपति होने के नाते पूरा कर सकते हैं। वह अगले 30 दिनों में राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे सकते हैं और कमला हैरिस को अमेरिका का राष्ट्रपति बना सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'इससे डोनाल्ड ट्रंप के लिए स्थिति बदल जाएगी और अगली महिला के लिए राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ना आसान हो जाएगा।'

End Of Feed