पाकिस्तान में एक और टारगेट किलिंग, क्वेटा में जमीयत नेता मुफ्ती अब्दुल बकी की हत्या, अज्ञात हमलावर फरार

रविवार रात को क्वेटा के एयरपोर्ट रोड पर अज्ञात बंदूकधारियों ने अब्दुल बकी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस का सर्च अभियान जारी है।

Abdul Baki

मुफ्ती अब्दुल बकी की हत्या

Mufti Abdul Baqi Noorzai Killed- पाकिस्तान में टारगेट किलिंग का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के वरिष्ठ नेता मुफ्ती अब्दुल बकी नूरजई इसका शिकार बने हैं। रविवार रात को क्वेटा के एयरपोर्ट रोड पर अज्ञात बंदूकधारियों ने अब्दुल बकी की गोली मारकर हत्या कर दी।

अस्पताल ले जाने से पहले ही मुफ्ती नूरजई की मौत

पुलिस के अनुसार, गोलाबारी में मुफ्ती नूरजई गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू कर दिया है और इस हत्या के पीछे हमलावरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

पकड़ से दूर अज्ञात हमलावर

पाकिस्तानी मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक, हमला क्वेटा एयरपोर्ट पर रोड पर हुआ और इसमें अब्दुल बकी को कई गोलियां लगीं। अब्दुल बकी को गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस हमलावरों को पकड़ने में जुटी हुई है। बलूचिस्तान में टारगेट किलिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और अधिकतर मामलों में हमलावरों का कोई पता नहीं चला है। ये अज्ञात हमलावर पुलिस और सुरक्षाबलों की पकड़ से अक्सर दूर ही रहते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited