काबुल में हुए स्कूल बम ब्लास्ट में मारे गए 53 लोगों में 46 लड़कियां, महिलाएं थीं: UN

Kabul school bombing: अफगानिस्तान के काबुल में पिछले शुक्रवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम 43 लड़कियों और महिलाओं की मौत हो गई थी।

BLAST

प्रतीकात्मक फोटो

UN on Kabul school blast: संयुक्त राष्ट्र (UN) ने कहा कि शुक्रवार, 30 सितंबर को काबुल कक्षा में आत्मघाती बम विस्फोट में मारे गए 53 लोगों में से 46 लड़कियां और महिलाएं थीं। अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने बताया कि अफगानिस्तान की राजधानी के हजारा इलाके में शुक्रवार को हुए बम विस्फोट से मरने वालों की संख्या अब 53 हो गई है। यह भी कहा कि विस्फोट में 110 लोग घायल हो गए।

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने ट्वीट किया, 'हमारी मानवाधिकार टीम ने अपराध का दस्तावेजीकरण जारी रखा है: तथ्यों की पुष्टि करना और इनकार और संशोधनवाद (denial & revisionism) का मुकाबला करने के लिए विश्वसनीय डेटा स्थापित करना।' कई रिपोर्टों का दावा है कि हमले में 100 से अधिक छात्र मारे गए थे, हालांकि, UNAMA ने कहा कि अफगान राजधानी में उसकी मानवाधिकार टीमें शिक्षा केंद्र पर हमले का सटीक रिकॉर्ड स्थापित करने में सहायता कर रही हैं।

अल्पसंख्यक हजारा समुदाय (Hazara community) की कई महिलाओं ने काज एजुकेशनल सेंटर पर आतंकी हमले के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। धमाका काबुल के पीडी-6 के पश्चिम में दश्त-ए-बारची (Dasht-e-Barchi) स्थित शिक्षा केंद्र के अंदर उस समय हुआ जब छात्र प्रैक्टिस कॉलेज की परीक्षा दे रहे थे।

भारत ने भी शनिवार को काबुल में आत्मघाती हमले की निंदा की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची अरिंदम बागची ने ट्वीट कर लिखा-'हम काबुल के दश्त-ए-बारची में काज एजुकेशनल सेंटर में हुए आतंकी हमले से दुखी हैं और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। भारत शैक्षिक स्थानों पर निर्दोष छात्रों को लगातार निशाना बनाए जाने की कड़ी निंदा करता है।'

हाल ही में विस्फोट काबुल में वजीर अकबर खान इलाके के पास और रूसी दूतावास के बाहर विस्फोटों की सूचना के कुछ दिनों बाद आया है। सितंबर में काबुल में रूसी दूतावास के कांसुलर विभाग के प्रवेश द्वार के आसपास एक विस्फोट हुआ, जिसमें राजनयिक मिशन के दो कर्मचारियों की मौत हो गई और अफगानिस्तान के कई नागरिक भी घायल हो गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited