अमेरिका और दुनियाभर में हिंदुओं की अनदेखी की, जो बाइडन और कमला हैरिस पर बरसे डोनाल्ड ट्रंप; लगाया गंभीर ये आरोप

US Presidential Election: अमेरिकी चुनाव से ठीक पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदू मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बड़ा पासा फेंका है। उन्होंने दावा किया है कि दुनियाभर में हिंदुओं के खिलाफ बर्बर हिंसा हो रही है। साथ ही जो बाइडन और कमला हैरिस के राज में हिंदुओं की अनदेखी हो रही है। आपको बताते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा।

डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली की शुभकामनाएं दीं।

Donald Trump Play Hindu Card in US Election: जो बाइडन और कमला हैरिस दुनियाभर में और अमेरिका में हिंदुओं की अनदेखी करते हैं। ऐसा दावा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया है। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव को लेकर तमाम उठापटक का दौर जारी है। कमला हैरिस और ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, दोनों ही ये बात बखूबी समझते हैं कि इस चुनाव में हिंदुओं का वोट बेहद अहम है। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा पासा फेंक दिया है।

ट्रंप ने हैरिस और बाइडन पर लगाया इल्ज़ाम

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि 'मैं हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिन पर बांग्लादेश में भीड़ द्वारा हमला किया जा रहा है और लूटपाट की जा रही है, जो पूरी तरह से अराजकता की स्थिति में है। मेरे कार्यकाल में ऐसा कभी नहीं होता। कमला और जो ने दुनिया भर में और अमेरिका में हिंदुओं की अनदेखी की है। वे इज़राइल से लेकर यूक्रेन और हमारी अपनी दक्षिणी सीमा तक तबाही मचा चुके हैं, लेकिन हम अमेरिका को फिर से मजबूत बनाएंगे और ताकत के ज़रिए शांति वापस लाएंगे!'

डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली की दीं शुभकामनाएं

'हम कट्टरपंथी वामपंथियों के धर्म-विरोधी एजेंडे के खिलाफ हिंदू अमेरिकियों की भी रक्षा करेंगे। हम आपकी आज़ादी के लिए लड़ेंगे। मेरे प्रशासन के तहत, हम भारत और मेरे अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी महान साझेदारी को भी मजबूत करेंगे। कमला हैरिस अधिक विनियमन और उच्च करों के साथ आपके छोटे व्यवसायों को नष्ट कर देंगी। इसके विपरीत, मैंने करों में कटौती की, विनियमन में कटौती की, अमेरिकी ऊर्जा को मुक्त किया और इतिहास की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का निर्माण किया। हम इसे फिर से करेंगे, पहले से कहीं ज़्यादा बड़ा और बेहतर - और हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे। साथ ही, सभी को दिवाली की शुभकामनाएँ। मुझे उम्मीद है कि रोशनी का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत की ओर ले जाएगा!

End Of Feed