डोनाल्ड ट्रंप पर कमला हैरिस का पलटवार, बोलीं-वह किस टाइप के हैं मुझे पता है, उनके जैसों से पाला पड़ चुका है

US Presidential Election 2024: ट्रंप ने कमला हैरिस के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करते हुए उनसे पूछा कि वह ‘भारतीय हैं या अश्वेत’। इस पर डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और पूर्व राष्ट्रपति की टिप्पणी को 'विभाजनकारी' और 'अनादर' का 'वही पुराना राग अलापना' बताया।

kamala harris

कमला हैरिस।

मुख्य बातें
  • अमेरिका में नवंबर में होने वाले हैं राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव
  • डेमोक्रेट पार्टी की ओर से कमला राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं
  • रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप कंडिडेट हैं
Kamala Harris : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है , वैसे-वैसे जुबानी हमले तेज होते जा रहे हैं। नेता एक दूसरे पर तीखे और निजी हमले से भी नहीं चूक रहे। उप राष्ट्रपति और डेमोक्रेट पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की संभावित एवं प्रबल उम्मीदवार कमला हैरिस ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पलटवार किया है। हैरिस ने कहा है कि उन्हें पता है कि ट्रंप किस टाइप के व्यक्ति हैं। दरअसल, एक दिन पहले ट्रंप ने कमला पर नस्लभेदी टिप्पणी की जिसका उन्होंने जवाब दिया है। हैरिस ने कहा कि उप राष्ट्रपति बनने से पहले वह अटार्नी जनरल, डिस्ट्रिक्ट अटार्नी और वकील रह चुकी हैं और इन पदों पर रहते हुए उन्हें ट्रंप जैसे लोगों के साथ उनका पाला पड़ चुका है।

ट्रंप ने की कमला पर नस्ली टिप्पणी

रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने कमला हैरिस के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करते हुए उनसे पूछा कि वह ‘भारतीय हैं या अश्वेत’। इस पर डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और पूर्व राष्ट्रपति की टिप्पणी को 'विभाजनकारी' और 'अनादर' का 'वही पुराना राग अलापना' बताया। ट्रंप (78) ने झूठा दावा किया कि उपराष्ट्रपति हैरिस ने केवल अपनी एशियाई-अमेरिकी विरासत पर ही जोर दिया है जबकि उन्होंने दावा किया कि ‘वह एक अश्वेत हैं।’

'मुझे नहीं पता वह भारतीय हैं या वह अश्वेत हैं?’

ट्रंप ने बुधवार को शिकागो में ‘नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लैक जर्नलिस्ट्स’ सम्मेलन में कहा, ‘मैं उन्हें लंबे समय से अप्रत्यक्ष रूप से जानता हूं। वह हमेशा से भारतीय मूल की बताती थीं और केवल भारतीय मूल को बढ़ावा दे रही थीं। कई साल पहले तक मुझे नहीं पता था कि वह अश्वेत हैं, अब वह अश्वेत के रूप में पहचान बनाना चाहती हैं।’ उन्होंने कहा, ‘तो मुझे नहीं पता वह भारतीय हैं या वह अश्वेत हैं?’ हैरिस की मां मूल रूप से भारत की हैं और उनके पिता जमैका से हैं।

अमेरिकी लोग इससे बेहतर के हकदार हैं-हैरिस

ह्यूस्टन में बुधवार को अश्वेत समुदाय के एक कार्यक्रम में हैरिस ने कहा, ‘ट्रंप ने नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लैक जर्नलिस्ट्स की वार्षिक बैठक में भाषण दिया और वही पुराना विभाजनकारी और अनादर का राग अलापा। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि अमेरिकी लोग इससे बेहतर के हकदार हैं।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited