डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस, कौन ज्यादा लोकप्रिय? सर्वे में हुआ इसका खुलासा

US Presidential Elections: क्या आप जानते हैं कि अमेरिका में इस वक्त लोग डोनाल्ड ट्रंप को ज्यादा पसंद कर रहे हैं या फिर कमला हैरिस के तरफ लोगों का ज्यादा झुकाव है? एक सर्वे में ये दावा किया गया है कि ट्रंप की तुलना में हैरिस कहीं अधिक लोकप्रिय हैं। आपको बताते हैं कि सर्वेक्षण में और क्या कुछ कहा गया।

कमला हैरिस बनाम डोनाल्ड ट्रंप

Kamala Harris vs Donald Trump: अमेरिका में किये गए एक नये सर्वेक्षण के अनुसार, राष्ट्रपति चुनाव में एशियाई अमेरिकी, हवाई के मूल निवासी और प्रशांत द्वीप के मतदाता उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना में अधिक उपयुक्त उम्मीदवार मान रहे हैं। एएपीआई (एशियाई अमेरिकी एवं प्रशांत द्वीप वासी) मतदाताओं का यह भी मानना है कि हैरिस ऐसी उम्मीदवार हैं जो उनकी पृष्ठभूमि और नीतिगत विचारों का बेहतर प्रतिनिधित्व करती हैं।

ट्रंप या हैरिस, किसके बारे में ज्यादा नकारात्मक राय

एएपीआई डेटा और एपीआईएवोट के नये सर्वेक्षण में पाया गया है कि 10 एएपीआई मतदाताओं में से लगभग 6 हैरिस के बारे में बहुत या कुछ हद तक अनुकूल राय रखते हैं, जबकि लगभग एक तिहाई की राय कुछ हद तक या बहुत प्रतिकूल है। प्रत्येक 10 एएपीआई मतदाताओं में तीन की ट्रंप के बारे में सकारात्मक राय है और करीब दो-तिहाई की नकारात्मक राय है।
यह अक्टूबर 2023 से हैरिस के पक्ष में माहौल बेहतर होते जाने को दर्शाता है, जब एपी-एनओआरसी/एएपीआई डेटा सर्वेक्षण में पाया गया कि एएपीआई के लगभग आधे वयस्क उनके बारे में कुछ हद तक या बहुत अनुकूल राय रखते थे। हालांकि, इस समूह में ट्रंप के बारे में राय स्थिर बनी हुई है।
End Of Feed