कमला हैरिस राष्ट्रपति, तो डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कौन होगा उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार? रेस में ये 6 नेता

US Presidential Election: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होती जा रही है। डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। वहीं सूत्रों ने दावा किया है कि हैरिस उपराष्ट्रपति पद के लिए पार्टी के छह संभावित प्रत्याशियों का इंटरव्यू ले रहीं।

कमला हैरिस।

America Chunav: भारतीय-अफ्रीकी मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को शुक्रवार को डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। अमेरिका की मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस आगामी चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा से पहले इस हफ्ते के अंत में छह संभावित प्रत्याशियों का इंटरव्यू ले रही हैं और अगले सप्ताह अपने सहयोगी के साथ चुनावी दौरे पर जाएंगी।

उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए रेस में कौन-कौन?

  1. केंटकी के गवर्नर एंडी बेशर
  2. इलिनोइस के जे बी प्रिट्जकर
  3. पेंसिल्वेनिया के जोश शापिरो
  4. मिनेसोटा के टिम वाल्ज
  5. एरिजोना के सीनेटर मार्क केली
  6. परिवहन मंत्री पीट बटिगिएग

कमला हैरिस की चयन प्रक्रिया की जानकारी रखने वाले दो लोगों के अनुसार, जिन लोगों का वह साक्षात्कार ले रही है उसमें केंटकी के गवर्नर एंडी बेशर, इलिनोइस के जे बी प्रिट्जकर, पेंसिल्वेनिया के जोश शापिरो और मिनेसोटा के टिम वाल्ज के साथ-साथ एरिजोना के सीनेटर मार्क केली और परिवहन मंत्री पीट बटिगिएग शामिल हैं।

End Of Feed