अराजकता या आजादी में से लोगों को एक को चुनना है, वोटरों से कमला हैरिस की अपील, अंतिम सप्ताह में चुनाव प्रचार

Kamala Harris : अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में है। एक सप्ताह बाद यानी पांच नवंबर को मतदान होगा। इससे पहले डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने अमेरिकी वोटरों बड़ी अपील की है। हैरिस ने कहा है कि इस चुनाव में लोगों के पास चुनने के लिए दो विकल्प है।

अमेरिका में 5 नवंबर को वोटिंग होगी।

मुख्य बातें
  • अंतिम दौर में पहुंच गया है अमेरिका का राष्ट्रपति पद का चुनाव
  • पांच नवंबर को वोट डाले जाएंगे, ट्रंप और कमला हैरिस में टक्कर
  • मतदाताओं को लुभाने की हो रही अंतिम कोशिश, तीखा हुआ प्रचार

Kamala Harris : अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में है। एक सप्ताह बाद यानी पांच नवंबर को मतदान होगा। इससे पहले डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने अमेरिकी वोटरों बड़ी अपील की है। हैरिस ने कहा है कि इस चुनाव में लोगों के पास चुनने के लिए दो विकल्प है। ये दो विकल्प हैं-पहला विकल्प है आजादी और दूसरा है अराजकता, विभाजन। इन दो विकल्पों में से लोगों को चुनना है। हैरिस ने कहा कि एक सप्ताह बाद होने वाली वोटिंग लोगों के जीवन और अमेरिका के भविष्य को सीधे तौर पर प्रभावित करेगी। कमला ने कहा है कि यह सबसे मूल्यवान वोट होगा।

एक-दूसरे पर तीखे हमले बोल रहे दोनों

हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी जंग के लिहाज से अहम उन राज्यों के मतदाताओं को लुभाने के लिए एक-दूसरे पर तीखे हमले बोले जो इस बेहद कड़े मुकाबले का नतीजा तय कर सकते हैं। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप ने सोमवार को अटलांटा में जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के परिसर में मैककैमिश पवेलियन में एक रैली को संबोधित किया। ट्रंप ने रैली में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं द्वारा उनकी तुलना नाजियों से करने के प्रयासों को खारिज कर दिया।

मैं एक नाजी के विपरीत हूं-ट्रंप

उन्होंने जॉर्जिया की राजधानी में कहा, ‘कमला और उनके चुनाव अभियान की सबसे नयी बात यह है कि जो कोई भी उन्हें वोट नहीं दे रहा है वह नाजी है।’जॉर्जिया चुनावी जंग के लिहाज से अहम उन सात राज्यों में से एक है जो पांच नवंबर के चुनाव को निर्णायक रूप से किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में मोड़ सकता है। ट्रंप ने कहा, ‘मैं नाजी नहीं हूं... मैं एक नाजी के विपरीत हूं।’ट्रंप ने हैरिस को फासीवादी कहकर उनकी आलोचना की। ट्रंप ने कहा, ‘वह फासीवादी हैं।’न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में ट्रंप की रविवार की रैली के बाद हैरिस की चुनाव प्रचार अभियान टीम ने इसकी तुलना आयोजन स्थल पर 1939 की नाजी सभा से की।

End Of Feed