रिहाई के बाद खालिदा जिया का पहला संदेश, बोलीं-हमें एक नए और खुशहाल बांग्लादेश का निर्माण करना है

Khaleda Zia's first message: बीएनपी की नेता ने कहा कि 'हमें एक नए बांग्लादेश का निर्माण करना है। इस जीत के बाद युवा और छात्र हमारे उम्मीद होंगे।' अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर खालिदा ने कहा कि हमें एक लोकतांत्रिक बांग्लादेश का निर्माण करना है। ऐसा बांग्लादेश जहां सभी धर्मों के लोग सम्मान के साथ रह सकें।

बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया।

मुख्य बातें
  • सोमवार को पीएम पद से शेख हसीना ने दिया इस्तीफा, बांग्लादेश में हिंसा जारी
  • कट्टरपंथी हिंदू सहित अल्पसंख्यक समुदायों के घरों को निशाना बना रहे हैं
  • हर जगह हिंसा होने की खबरें, अब तक करीब 500 लोगों की जान जा चुकी है
Khaleda Zia's first message: जेल से रिहा होने के बाद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने लोगों से एक लोकतांत्रिक बांग्लादेश के निर्माण करने की अपील की है जिसमें सभी धर्मों के लोग सम्मानपूर्वक रहें। अपने वीडियो संदेश में खालिदा ने कहा, 'जब मैं जेल में थी तब आप लोगों ने मेरे अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। अल्लाह की मेहरबानी की वजह से मैं आज आप लोगों से बात कर पा रही हूं। हमें इस फासीवादी सरकार से आजादी मिली है। आजादी की इस लड़ाई में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है मैं उन लोगों को श्रद्धांजलि देती हूं।'

युवा और छात्र हमारे उम्मीद होंगे-खालिदा

बीएनपी की नेता ने कहा कि 'हमें एक नए बांग्लादेश का निर्माण करना है। इस जीत के बाद युवा और छात्र हमारे उम्मीद होंगे।' अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर खालिदा ने कहा कि हमें एक लोकतांत्रिक बांग्लादेश का निर्माण करना है। ऐसा बांग्लादेश जहां सभी धर्मों के लोग सम्मान के साथ रह सकें। हमें शांति, समृद्ध से युक्त एक प्रगतिशील बांग्लादेश का निर्माण करना है। बता दें कि 2018 में भ्रष्टाचार के एक मामले में खालिदा (79) को 17 साल की सजा हुई। तब से वह हाउस अरेस्ट थीं। गत मंगलवार को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने उनकी रिहाई के आदेश दिए।
End Of Feed