कनाडा में हिंदू मंदिर के अध्यक्ष के घर पर हमला, खालिस्तान समर्थकों ने 14 राउंड की फायरिंग
Hindu Mandir in Canada : कनाडा में मंदिर के पुजारी के बेटे के घर पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया। इस दौरान 14 राउंड फायरिंग हुई, इसी शहर में निज्जर की हत्या हुई थी। इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन गोली लगने से घर को नुकसान हुआ।
लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष के घर पर फायरिंग।
लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष के बेटे के घर पर फायरिंग
सरे रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने बयान जारी किया है कि लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष सतीश कुमार के बड़े बेटे के आवास पर फायरिंग की गई। मीडिया रिपोर्ट्स में ये खुद सतीश कुमार के हवाले से जानकारी सामने आई है कि उनके बेटे के घर पर हमला हुआ और कई राउंड फायरिंग की गई। बताया जा रहा है कि फायरिंग की ये घटना 27 दिसंबर 2023 को सुबह करीब 8 बजे की है।
फायरिंग में कोई घायल नहीं, घर को हुआ नुकसान
घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और घंटों तक सबूंतों की जांच की, गवाहों से पूछताछ की गई और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया और जहां-जहां संदेह हुआ वहां आस-पड़ोस में छापेमारी की गई। इस मामले की जांच अब सरे आरसीएमपी जनरल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने अपने हाथ में ले ली है। हमले के पीछे का असल मकसद क्या है, इसे पता लगाने की कोशिश की जा रही है। बता दें, हिंदू समुदाय के लोग कनाडा में खालिस्तानी गुटों की बर्बरता का सामना कर रहे हैं, मंदिरों क निशाना बनाया जा रहा है।
आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि, कोई सबूत पेश करने में वो आज तक सफल नहीं हो पाए। हाल ही में सरे के लक्ष्मी नारायण मंदिर में भारत विरोधी पेंटिंग किए गए थे। ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र में मंदिरों में भी तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited