किम जॉन्ग उन की बहन नहीं ये लड़की बन सकती है उत्तर कोरिया की अगली तानाशाह, दक्षिण कोरियाई एजेंसी का दावा

Kim Jong Un daughter: दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस ने गुरुवार को कहा कि किम जू ए उत्तर कोरिया की अगली तानाशाह हो सकती है क्योंकि वह अपने पिता के बाद स्वाभाविक उत्तराधिकारी हैं। एजेंसी का कहना है कि उसने सभी उपलब्ध आंकड़ों एवं तथ्यों पर गौर करने के बाद यह अनुमान जताया है।

अपने पिता किम जॉन्ग उन के साथ जू ऐ।

Kim Jong Un daughter: उत्तर कोरिया के तनाशाह एवं शासक किम जॉन्ग तीन बातों को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं। पहला अमेरिका के साथ उनका टकराव, दूसरा मिसाइल परीक्षण और तीसरा अपने उत्तराधिकारी को लेकर। किम जॉन्ग उन की सेहत को लेकर अटकलें लगती रही हैं कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता। कई रिपोर्टों में उन्हें कई तरह के बीमारियों से ग्रसित होने की बातें कही गई हैं। वह कई बार महीनों तक लापता रहते हैं। ऐसे में उनके उत्तराधिकारी को लेकर चर्चा होती है कि उनके बाद उत्तर कोरिया की कमान कौन संभालेगा।
संबंधित खबरें

किम की बेटी उनकी जगह ले सकती है

संबंधित खबरें
मीडिया रिपोर्टों में कहा जाता है कि किम के बाद उनकी छोटी बहन किम यो-जोंग उत्तर कोरिया की सत्ता संभाल सकती हैं और वही सबसे बड़ी दावेदार हैं। लेकिन दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने अलग दावा किया। खुफिया एजेंसी का कहना है कि किम की बेटी उनकी जगह ले सकती है। रिपोर्टों में किम की बेटी की उम्र अभी 10 साल बताया जाता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed