जासूसी सैटेलाइट लॉन्चिंग से पीछे नहीं हटेंगे किम-जोंग-उन, दक्षिण कोरिया की चेतावनी के अलगे ही दिन उत्तर कोरिया ने कर दिया ऐलान

Spy Satellite North Korea: दक्षिण कोरिया को डर है कि सैटेलाइट की लॉन्चिंग कर सियोल फिर से अग्रिम क्षेत्रों में हवाई निगरानी शुरू कर सकता है। दक्षिण कोरिया को यह भी शक है कि इस सैटेलाइट लॉन्च के लिए उत्तर कोरिया को रूस से तकनीकी सहायता मिल रही है।

किम जोंग उन

Spy Satellite North Korea: दक्षिण कोरिया और संयुक्त राष्ट्र संघ की चेतावनियों को दरकिनार कर उत्तर कोरिया ने जासूसी सैटेलाइट को लॉन्च करने के लिए कमर कस ली है। किम-जोंग-उन की तरफ से इसको लेकर आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी गई है। संभावना जताई जा रही है कि उत्तर कोरिया इसी महीने के अंत तक सैटेलाइट का परीक्षण कर सकता है। ऐसा तब है जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी उत्तर कोरिया पर उपग्रह प्रक्षेपण पर प्रतिबंध लगा रखा है।
संबंधित खबरें
बता दें, इस सैटेलाइट लॉन्च को लेकर सोमवार को दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को चेतावनी दी थी। दक्षिण कोरियाई सेना की ओर से कहा गया था कि अगर सैटेलाइट लॉन्चिंग होती है तो यह सैन्य कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटेगा। हालांकि, किम-जोंग-उन ने इस चेतावनी को दरकिनार कर दिया है। इसके बाद उत्तर कोरिया की ओर से जासूसी सैटेलाइट लॉन्च की औपचारिक सूचना जारी कर दी गई है।
संबंधित खबरें

क्यों सता रहा दक्षिण कोरिया को डर?

संबंधित खबरें
End Of Feed