भाई तो भाई किम जोंग उन की बहन भी निकली सनकी, साउथ कोरिया-अमेरिका को दी सीधी धमकी

Kim Yo Jong News: जिस तरह से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में उतार-चढ़ाव का दौर आता है उससे कहीं ज्यादा खराब रिश्ते उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के हैं। अमेरिका के परमाणु छतरी के नीचे आने के बाद साउथ कोरिया को किम जोंग उन की बहन ने खुली धमकी दी है।

Kim Yo Jong

किम जोंग उन की बहन हैं किम यो जोंग

मुख्य बातें
  • वॉशिंगटन डेक्लरेशन का विरोध
  • किम यो जोंग ने दी सीधी चेतावनी
  • 'कोरियाई प्रायद्वीप को अखाड़ा ना बनाओ'

Kim Yo Jong News: दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया(North Korea-South Korea Tussle) के बीच तनातनी किसी से छिपी नहीं है। उत्तर कोरिया जब भी कोई मिसाइल टेस्ट करता है दक्षिण कोरिया की धड़कन बढ़ जाती है। लेकिन वॉशिंगटन डेक्लरेशन(Washington Declaration) के जरिए दक्षिण कोरिया को अमेरिका की परमाणु छतरी के नीचे आ गया है। लेकिन इसे उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन(kim jong un)की बहन किम यो जोंग (kim yo jong)ने गलत बताते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि इसका असर बेहद ही खतरनाक होगा।

देंगे तगड़ा जवाब

अमेरिका(America) और दक्षिण कोरिया ने किम जोंग उन को चेताते हुए कहा कि अगर किम जोंग उन ने दुस्साहस दिखाने की कोशिश की तो उसे तगड़ा जवाब देंगे और वो परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के साथ साथ शासन सत्ता का अंत भी होगा। किम यो जोंग ने कहा उनके देश का नजरिया है कि न्यूक्लियर डेटरेंस को और पूर्णता के साथ लाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोरियाई प्रायद्वीप के करीब सैनिक अभ्यास की संख्या में इजाफा होगी तो निश्चित तौर उनका देश जवाब देगा।

अमेरिकी परमाणु छतरी के नीचे साउथ कोरिया

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल और अमेरिकी समकक्ष जो बिडेन ने दक्षिण कोरिया पर अमेरिकी परमाणु छत्र को मजबूत करते हुए वाशिंगटन घोषणा का शीर्षक जारी किया कि जो प्योंगयांग की आक्रामकता से घबराहट में है। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि इसमें परमाणु बैलिस्टिक पनडुब्बी द्वारा पहली दक्षिण कोरियाई बंदरगाह यात्रा सहित रणनीतिक संपत्तियों की नियमित तैनाती शामिल होगी।किम यो जोंग ने कहा, हालांकि समझौते से केवल पूर्वोत्तर एशिया की शांति और सुरक्षा और दुनिया को अधिक गंभीर खतरे का सामना करना पड़ेगा,और यह एक ऐसा काम है जिसका कभी भी स्वागत नहीं किया जा सकता है।

उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट से साउथ कोरिया डरा

उत्तर कोरिया ने अपने प्रतिबंधित परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों पर काम जारी रखने के लिए प्रतिबंधों को दंडित करने के वर्षों की अवहेलना की है, और संकेत दिया है कि वह उन हथियारों को छोड़ने पर विचार नहीं करेगा जिन्हें वह शासन परिवर्तन के खिलाफ बीमा के रूप में देखता है।प्योंगयांग ने इस साल प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले प्रक्षेपणों की एक रिकॉर्ड-तोड़ कड़ी का आयोजन किया जिसमें देश की पहली ठोस-ईंधन बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण-फायरिंग भी शामिल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited