अब दुनिया की जासूसी करेंगे किम-जोंग-उन, लॉन्च करने जा रहे स्पाई सैटेलाइट

North Korea to launch spy satellite: कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, किम जोंग उन ने कहा है कि उत्तर कोरिया को अपने सैन्य उद्देश्यों के लिए अंतरिक्ष निगरानी क्षमता में सक्षम होने की आवश्यकता है। उन्होंने मंगलवार को प्योंगयांग में नेशनल एयरोस्पेस डेवलपमेंट एडमिनिस्ट्रेशन का भी दौरा किया है।

North Korea to launch spy satellite: अपने मिसाइल परीक्षणों और अलग-अलग कारनामों से उत्तर कोरियाई तानाशाह किम-जोंग-उन दुनिया को चौंकाते रहते हैं, लेकिन इस बार वह कुछ ऐसा करने जा रहे हैं, जिसने दुनिया को एक गंभीर चिंता में डाल दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, किम जल्द ही एक जासूस उपग्रह लॉन्च कर सकते हैं। इसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) ने बुधवार को बताया कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने एक जासूसी उपग्रह लॉन्च करने का आह्वान किया है। केसीएनए के मुताबिक, किम ने मंगलवार को नेशनल एयरोस्पेस डेवलपमेंट एडमिनिस्ट्रेशन का दौरा किया और इस योजना को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। न्यूज एजेंसी की ओर से उनके इस दौरे की तस्वीरें भी जारी की गई हैं।

किम के साथ नजर आई उनकी बेटीबीते कुछ दिनों से किम-जोंग-उन ऐसे कुछ महत्वपूर्ण दौरों पर अपनी बेटी किम-जू-एई के साथ दिखाई दिए हैं। KCNA की ओर से जारी की गई तस्वीरों में भी किम की बेटी उनके साथ दिखाई दी। दोनों ने अधिकारियों के साथ प्योंगयांग में अंतरिक्ष एजेंसी का दौरा किया।केसीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, तानाशाह किम जोंग उन ने कहा कि उत्तर कोरिया को सैन्य उद्देश्यों के लिए अंतरिक्ष जासूसी क्षमता में सक्षम होने की जरूरत है।

End Of Feed