पाकिस्तान में योग आंदोलन चला रहे योगी हैदर के बारे में जानिए, क्यों कहा जाता है पाक का बाबा रामदेव
शमशाद हैदर उर्फ योगी हैदर आज पाकिस्तान में योग के प्रचार-प्रसार को लेकर लोकप्रिय हैं। इस खास दिन पर उन्हीं के बारे में कुछ और भी जानते हैं।
योगी हैदर (Photo: Yoga Pakistan Facebook Page)
ये भी पढ़ें- योग दिवस पर पीएम मोदी ने दिया संदेश, जो जोड़ता है वही योग है
पाकिस्तान में योग को लोकप्रिय बनायायोगा पाकिस्तान और वे ऑफ नेचर के संस्थापक योगी हैदर (Yogi Haider) को अपने देश में योगाभ्यास और ध्यान के माध्यम से शरीर और मन को स्वस्थ रखने के इस प्राचीन विज्ञान को लोकप्रिय बनाने का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने योग के जरिए पाकिस्तान में स्वास्थ्य जागरूकता क्रांति पैदा करने की कोशिश की है। एक तरह से उन्हें पाकिस्तान का बाबा रामदेव कहा जा सकता है। हालांकि वह योग के भारतीय मूल को नकारते हैं और एक मुस्लिम देश का नागरिक होने के नाते कहते हैं कि योग का कोई धर्म नहीं है, न तो हिंदू और न ही मुस्लिम। यह हमारी साझी विरासत, एक कला और एक विज्ञान है। यह पूरब की संपत्ति है। हमें गर्व होना चाहिए कि यह हमारी संपत्ति है, जिसे हमारे पूर्वजों ने खोजा था। यह एक शारीरिक, आध्यात्मिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए सरल नुस्खा है जिसका आज दुनिया आनंद ले रही है।
असली नाम शमशाद हैदर
योगी हैदर का असली नाम शमशाद हैदर है जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पैदा हुए हैं। वह 2005 से अपने देश में लोगों को योग का प्रशिक्षण दे रहे हैं। योगी हैदर का कहना है कि मुसलमान योग को इस तरह से देखें कि योग केवल एक कला, एक विज्ञान, ब्रह्मांड के लिए एक उपहार है, एक बिना दवा के हर बीमारी का इलाज। योगी हैदर के संगठन योग पाकिस्तान और वे ऑफ नेचर ने हजारों पाकिस्तानियों को योग से जोड़ा है और हजारों पाकिस्तानियों को उनके घरों से बाहर पार्कों और खुली जगहों पर योग करने के लिए लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
योगी हैदर ने भारत और पाकिस्तान के कई मुसलमानों की मानसिकता को समझने की कोशिश की है जो मानते हैं कि योग हिंदू धर्म का हिस्सा है या इसकी मुद्राएं और आसन हिंदू रीति-रिवाजों का हिस्सा हैं। उनका कहना है कि प्रार्थना नीयत के साथ की जाती है और योग में कोई भी आसन मुस्लिम आस्था के लिए कोई खतरा पैदा नहीं कर सकता है। हम इसे एक कला या विज्ञान के रूप में अपनाते हैं, धर्म या विश्वास के रूप में नहीं। योगी हैदर कहते हैं कि योग का कोई धर्म नहीं होता। इस पर पाकिस्तान के तमाम विद्वान एकमत हैं। उनके योग सत्र में भाग लेने वालों में पाकिस्तान के एक प्रमुख उपदेशक मौलाना तारिक जमील और एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ गुलाम मुस्तफा खार शामिल हैं।
सूर्य नमस्कार पर कही ये बात
सूर्य नमस्कार पर योगी हैदर का कहना है कि ये सूर्य को सम्मान देने का एक तरीका हो सकता है। हमें पता होना चाहिए कि जब सूरज उगता है, तो पृथ्वी का ऊर्जा स्तर अपने उच्चतम स्तर पर होता है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे नमस्कार की मुद्रा को प्रणाम के हिंदू तरीके के रूप में न समझें, बल्कि अभ्यास के तरीके और कसरत के हिस्से के रूप में सोचें। यह सूर्य के साथ हमारा संबंध स्थापित करेगा।
वह कहते हैं कि जब आप सूर्य नमस्कार करते हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप आंखें बंद करके पूजा कर रहे हैं, असल में हम अपने शरीर पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। चांद अस्त हो गया है। सुबह की किरणें हमारे शरीर के लिए बहुत उपयोगी होती हैं। योगी हैदर कहते हैं कि सूर्य नमस्कार में 12 आसन होते हैं। यह व्यायाम का एक सुंदर और शक्तिशाली तरीका है जो शरीर को लचीलापन देता है और तनाव कम करता है और बहुत फायदेमंद होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
वो तीन इजराइली लड़कियां, जिन्हें हमास करेगा कैद से आजाद, 2023 में किया गया था अपहरण
Israel Hamas Ceasefire: गाजा में युद्धविराम लागू, इजरायल को मिल गई बंधकों की लिस्ट, पीएम नेतन्याहू ने किया ऐलान
जब तक रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं देता हमास, तब तक संघर्ष विराम प्रभावी नहीं; नेतन्याहू ने कर दिया साफ
इजरायल-हमास ने युद्धविराम समझौते पर आया ट्रंप का रिएक्शन, बोले- ये कायम नहीं रखा तो...
वाशिंगटन डीसी में ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह से पहले हजारों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, टेस्ला के मालिक Elon Musk के खिलाफ भी लगे नारे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited