अमेरिका के अगले उपराष्ट्रपति का भी भारत से होगा खास कनेक्शन! कौन हैं ऊषा चिलुकुरी, अमेरिकी चुनाव में जिनके नाम की बढ़ गई चर्चा

Who is Usha Chilukuri Vance: भारतीय मूल की ऊषा चिलुकुरी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस की पहली मुलाकात 2010 में येन लॉ स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी। यहीं से दोनों एक-दूसरे के करीब आए और 2014 में हिंदू रीति-रिवाज से दोनों ने शादी कर दी। दोनों के तीन बच्चे हैं।

जेडी वेंस और उनकी पत्नी ऊषा चिलुकुरी।

Who is Usha Chilukuri Vance: अमेरिका की राजनीति में इन दिनों भारतीयों की चर्चा जोरों पर है। जो बाइडन की सरकार में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भारतीय मूल की ही हैं। अब भारत से जुड़ी एक और शख्सियत की अमेरिका में चर्चा बढ़ गई है। दरअसल, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से सीनेटर जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है। अगर जेडी वेंस उपराष्ट्रपति बनते हैं तो उनका भारत से खास कनेक्शन होगा। जेडी वेंस की पत्नी ऊषा चिलुकुरी भारतीय मूल की हैं।
बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने एक समय अपने आलोचक रहे और बाद में करीबी सहयोगी बन गए जेडी वेंस पर भरोसा जताया है। ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल नेटवर्क पर एक पोस्ट में लिखा, लंबे विचार-विमर्श करने और कई अन्य लोगों की प्रतिभाओं पर गौर करने के बाद मैंने फैसला किया है कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार ग्रेट स्टेट ऑफ ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस हैं। 39 वर्षीय वेंस 2016 में अपने संस्मरण हिलबिली एलेजी के प्रकाशन के साथ खबरों में आए थे। उन्हें 2022 में सीनेट में चुना गया था।
End Of Feed