World News: इमरान खान को अब कौन सी जेल में शिफ्ट किया गया, जानें

Pakistan Imran Khan: इमरान को एटक से अडियाला जेल ले जाया गया, तब इस्लामाबाद पुलिस की 15 गाड़ियां समेत 18 वाहन काफिले में शामिल थे। इसके अलावा, दो बख्तरबंद वाहन एवं एक एंबुलेंस भी साथ चल रही थी।

World News: इमरान खान को अब कौन सी जेल शिफ्ट किया गया, जानें

Pakistan Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister of Imran Khan) को मंगलवार को एटक जेल से रावलपिंडी के अडियाला जेल ले जाया गया। एक दिन पहले ही इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (Islamabad High Court) ने प्रशासन को उन्हें उच्च सुरक्षा वाली जेल में ले जाने का आदेश दिया था। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अमर फारूक ने सामवार को अधिकारियों को इमरान को अडियाला जेल ले जाने का आदेश दिया था, जहां उन सभी आरोपियों को रखा जाता है, जिन पर इस्लामाबाद एवं रावलपिंडी की अदालतों में मुकदमे की सुनवाई चलती है।

दुनिया न्यूज के अनुसार, जब इमरान को एटक से अडियाला जेल ले जाया गया, तब इस्लामाबाद पुलिस की 15 गाड़ियां समेत 18 वाहन काफिले में शामिल थे। इसके अलावा, दो बख्तरबंद वाहन एवं एक एंबुलेंस भी साथ चल रही थी। वहीं, एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने भी इस बात की पुष्टि की है कि इमरान को रावलपिंडी ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रवक्ता जुफिकार बुखारी ने एक क्लिप साझा की, जिसमें एक व्यस्त रोड पर कई वाहन तेजी से दौड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं, बुखारी ने लिखा कि 'शायद इमरान अडियाला जेल जा रहे हैं।'

End Of Feed