Vladimir Putin : पुतिन को बंकर में रखा जा सकता है, इस नई आफत ने क्रेमलिन की बढ़ा दी है मुश्किल
Vladimir Putin : रूसी-यूक्रेन युद्ध पर ताजा जानकारियां देने वाले द जनरल एसवीआर टेलिग्राम चैनल का दावा है कि पुतिन इस साल अपना नया साल पूर्वी यूराल के पर्वतों में बने बंकर में बिताएंगे। उनके साथ उनकी कथित प्रेमिका एलीना काबेवा भी होंगी।
संसद के कई सदस्य संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।
मुख्य बातें
- क्रेमलिन परिसर में फ्लू ने दस्तक दे दिया है, इसके बाद वहां पर एहतियात बरता जा रहा है
- रिपोर्टों में दावा किया गया है कि संक्रमण को देखते हुए राष्ट्रपति पुतिन को लोगों से दूर रखा जा रहा है
- स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि इस साल फ्लू का प्रकोप लंबे समय तक रह सकता है
Vladimir Putin : क्रेमलिन परिसर फ्लू की चपेट में आ गया है। मेट्रो की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें बंकर में रखा जा सकता है। एक दिन पहले ही यह बात सामने आई है कि साल के अंत में होने वाले अपने वार्षिक प्रेस कॉन्फेंस को पुतिन इस बार संबोधित नहीं करेंगे। चूंकि क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द होने का कोई कारण नहीं बताया है। ऐसे में कई लोगों ने दावा किया है कि ऐसा पुतिन के स्वास्थ्य को देखते हुए किया गया है। बता दें कि यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद पुतिन का स्वास्थ्य हमेशा सुर्खियों में रहा है।
2009 में एच1एन1 ने बरपाया था कहर
रूसी न्यूज एजेंसी TASS ने ह्यूमन वेलबिइंग एंड फेडरल सर्विस फॉर सर्विलांस ऑन कंज्यूमर राइट्स प्रोटेक्शन की प्रमुख अन्ना पोपोवा के हवाले से कहा कि रूस इस साल बड़े पैमाने पर एच1एन1 फ्लू की चपेट में आएग। Rossiya-1 टीवी चैनल पर एक साक्षात्कार में पोपोवा ने कहा, 'हां, इस साल फ्लू यहां रहने के लिए आ रहा है। मौजूदा हालात में सबसे खराब बात यह है कि यह मुख्य रूप से फ्लू का वैरियंट है जो कि स्वास्थ्य को सबसे गंभीर नुकसान पहुंचाता है। यह वही एच1एन1 फ्लू है जिसका कहर 2009 में देखने को मिला था।'
पुतिन को लोगों से दूर रखा जा सकता है
मेट्रो की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि राष्ट्रपति पुतिन संक्रमण की चपेट में न आएं, इसे देखते हुए उन्हें लोगों से दूर रखा जा रहा है। रूसी सांसद के कई सदस्य संक्रमित पाए गए हैं, ऐसे में पुतिन अपना संसदीय आवास छोड़ सकते हैं। रूसी-यूक्रेन युद्ध पर ताजा जानकारियां देने वाले द जनरल एसवीआर टेलिग्राम चैनल का दावा है कि पुतिन इस साल अपना नया साल पूर्वी यूराल के पर्वतों में बने बंकर में बिताएंगे। उनके साथ उनकी कथित प्रेमिका एलीना काबेवा भी होंगी।
लोगों से मास्क पहनने की अपील
पोपोवा ने लोगों से अपील की है कि संक्रमंण से दूर रहने के लिए वे एहतियातों का पालन करें। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, हाथ धोने, गजेट्स साफ रखने एवं गले को साफ रखने की अपील की है। पोपोवा ने संक्रमण का लक्षण दिखने पर लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited