होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

पीएम मोदी के रूस दौरे पर क्रेमलिन का बड़ा बयान, कहा- यात्रा पर नजर गड़ाए बैठे हैं पश्चिमी देश

PM Narendra Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री मोदी के रूस दौरे पर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि पश्चिमी देश इसे ईर्ष्या भाव से देख रहे हैं। इसका मतलब है कि वे इस यात्रा पर करीब से नजर रख रहे हैं।

Pm Modi Russia VisitPm Modi Russia VisitPm Modi Russia Visit

रूस के दौरे पर पीएम मोदी

मुख्य बातें
  • PM मोदी की रूस यात्रा से पश्चिमी देखों को जलन-क्रेमलिन
  • रूस-भारत के संबंधों के लिए यह यात्रा अहम-पेस्कोव
  • PM मोदी भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

PM Narendra Modi Russia Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दौरे पर हैं। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। रूस के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास और कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने इस यात्रा को रूस और भारत के संबंधों के लिए महत्वपूर्ण बताया है। इस दौरान उन्होंने पश्चिमी देशों पर तंज भी कसा हैं। पेस्कोव ने कहा कि पीएम मोदी की रूस यात्रा को पश्चिमी देश ईर्ष्या भाव से देख रहे हैं।

8 और 9 जुलाई को मॉस्को पीएम मोदी

रूस यात्रा के दौरान पीएम मोदी 8 और 9 जुलाई को मॉस्को में रहेंगे। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस यात्रा के लिए खुद उन्हें निमंत्रण दिया था। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में यह उनकी पहली रूस यात्रा होगी। क्रेमलिन के प्रवक्ता पेस्कोव ने रूस के सरकारी टेलीविजन वीजीटीआरके को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि यह एक आधिकारिक यात्रा होगी। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस दौरान दोनों नेता अनौपचारिक तरीके से भी बातचीत कर सकेंगे।

यात्रा पर पश्चिमी देशों की बारीक नजर- पेस्काव

दिमित्री पेस्कोव ने पीएम मोदी की रूस यात्रा के प्रति पश्चिमी देशों के राजनेताओं के रवैये के बारे में भी बात की। रूस स्थित न्यूज एजेंसी 'तास' ने दिमित्री पेस्कोव के हवाले से कहा कि "वे ईर्ष्यालु हैं, इसका मतलब है कि वे इस यात्रा पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। उनकी करीबी निगरानी का मतलब है कि वे इसे बहुत महत्व देते हैं और वे गलत नहीं हैं, इसमें बहुत महत्व देने वाली कोई बात है।"

End Of Feed