कुवैत आग हादसे में 41 भारतीयों की मौत, 19 केरल से, विमान से भारत लाए जाएंगे पीड़ितों के शव

भारतीयों की मदद और राहत कार्यों का निरीक्षण करने और मारे गए लोगों के शवों को वापस लाने के लिए केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत रवाना हो गए हैं।

Kuwait fire tragedy

कुवैत हादसे में 41 भारतीयों की मौत

Kuwait Building Fire: कुवैत के मंगाफ शहर में लगी भीषण आग में करीब 41 भारतीयों की मौत हो गई है। घटना के बाद भारत सरकार सक्रिय हो गई है और पीडि़तों की मदद की हरसंभव कोशिश में जुटी है। हादसे में मारे गए भारतीयों के शवों को लाने के लिए एयरफोर्स का विमान भेजा जाएगा। इस हादसे में केरल के 19 लोगों की मौत हुई है। भारतीयों की मदद और राहत कार्यों का निरीक्षण करने और मारे गए लोगों के शवों को वापस लाने के लिए केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत रवाना हो गए हैं। भारतीयों के शवों को वापस लाने की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कुछ शव इतने जल गए हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। इसलिए पीड़ितों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जा रहा है।

हादसे में कुल 41 भारतीयों की मौतउधर, कुवैत में भारतीय मिशन मंगाफ शहर की एक इमारत में लगी आग की घटना के बारे में कुवैती अधिकारियों से सभी जानकारी प्राप्त कर रहा है। इस अग्निकांड में करीब 41 भारतीयों सहित 49 विदेशी श्रमिकों की मौत हो गई और 50 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने खाड़ी देश में सबसे भीषण आग की घटनाओं में शामिल इस हादसे की जांच शुरू कर दी है।

अधिकारियों के मुताबिक, कुवैत के दक्षिणी अहमदी गवर्नरेट के मंगाफ क्षेत्र में स्थित सात मंजिला इमारत की रसोई में बुधवार को आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि इमारत में 195 प्रवासी मजदूर रह रहे थे। इस घटना के बाद इस तरह के भवन मालिकों और कंपनी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी है, जो लागत कम करने के लिए कानून का उल्लंघन करते हुए बड़ी संख्या में विदेशी मजदूरों के अत्यंत असुरक्षित परिस्थितियों में रहने का बंदोबस्त करते हैं।

केरल के 19 लोगों की मौत

केरल सरकार की हुई आपात कैबिनेट बैठक के बाद मौत के आधिकारिक आंकड़े बताए गए कि इस दुखद दुर्घटना में राज्य के 19 लोगों की मौत हो गई है। कुवैत में आग लगने से मरने वाले के परिजनों को राज्य सरकार 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। गुरुवार को हुई विशेष मंत्रिस्तरीय बैठक में घायलों को एक-एक लाख रुपये देने का भी फैसला किया गया। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज तुरंत कुवैत का दौरा करेंगी और राज्य मिशन निदेशक (एनएचएम) जीवन बाबू भी साथ रहेंगे। ये दोनों केरल निवासी घायल लोगों के इलाज और अवशेषों की स्वदेश वापसी के समन्वय के लिए कुवैत जाएंगे।

विदेश मंत्रालय का बयान

विदेश मंत्रालय ने बुधवार रात एक बयान जारी कर कहा, कुवैत के मंगाफ क्षेत्र में एक आवासीय इमारत में बुधवार तड़के आग की एक दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखद घटना में मारे गए करीब 40 भारतीयों के बारे में माना जा रहा है कि वे भारतीय थे। घटना में 50 से अधिक लोग घायल हो गए। इस इमारत में श्रमिक रहते थे। कुवैत में भारतीय दूतावास कुवैती अधिकारियों और कंपनी से पूरा ब्योरा जुटाने में लगा है। हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। गृह मंत्रालय और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग तड़के चार बजे के बाद उस समय लगी, जब इमारत में रहने वाले 196 श्रमिकों में से ज्यादातर सो रहे थे। श्रमिकों में सभी पुरुष थे। आग लगने के कारण इमारत में काला घना धुआं छा गया, जिसके कारण ज्यादातर लोगों का दम घुटने लगा।

मदद के लिए भारतीय मिशन सक्रिय

भारतीय मिशन ने कहा कि कुवैत में जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें पांच सरकारी अस्पतालों (अदन, जाबेर, फरवानिया, मुबारक अल कबीर और जाहरा) में भर्ती कराया गया है और उनका उचित इलाज किया जा रहा है। अस्पताल अधिकारियों के मुताबिक, ज्यादातर भर्ती मरीजों की हालत स्थिर है। घटना के बाद कुवैत में भारत के राजदूत आदर्श स्वैका तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने अस्पतालों में जाकर वहां भर्ती भारतीय नागरिकों का हालचाल भी जाना। दूतावास इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में झुलसे भारतीय नागरिकों की सहायता करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है और हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। दूतावास को कुवैती अधिकारियों से पूरा सहयोग मिल रहा है।

विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह आग में घायल हुए भारतीयों की सहायता की निगरानी करने और मारे गए लोगों के शवों को शीघ्र स्वदेश पहुंचाने के कार्य में सहयोग के लिए कुवैत पहुंच रहे हैं। कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरा दुख और सहानुभूति व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को भीषण आग के कारणों का पता लगाने और इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा देने का आदेश दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited