पीएम मोदी को मिला 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान, कुवैत ने द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से किया सम्मानित
कुवैत दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर मिला है। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर कुवैत में है, जिसका आज दूसरा दिन है।
कुवैत ने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर प्रदान किया
- कुवैत दौरे पर हैं पीएम मोदी
- भारतीय मजदूरों से की मुलाकात
- कुवैत के शीर्ष नेतृत्व के साथ वार्ता
पीएम मोदी को कुवैत ने अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर मिला है। "मुबारक अल कबीर ऑर्डर" कुवैत का एक विशेष नाइटहुड सम्मान है। यह सम्मान आमतौर पर किसी देश के प्रमुख, विदेशी शासकों और राजपरिवार के सदस्यों को दोस्ती के प्रतीक के रूप में दिया जाता है। इससे पहले यह सम्मान बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे अंतरराष्ट्रीय नेताओं को दिया जा चुका है।
ये भी पढ़ें- भारत और कुवैत का रिश्ता सभ्यताओं का है... सागर का है... स्नेह का है- Kuwait में बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रविवार को कुवैत के शीर्ष नेतृत्व के साथ वार्ता से पहले यहां ‘बायन पैलेस’ (कुवैत के अमीर का मुख्य महल) में रस्मी स्वागत किया गया और उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे थे। वह कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत पहुंचे हैं। यह पिछले 43 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस खाड़ी देश की पहली यात्रा है।
भारतीय श्रमिकों से मिले पीएम मोदी
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कुवैत में एक श्रमिक शिविर का दौरा किया। पीएम मोदी ने कुवैत के मीना अब्दुल्ला क्षेत्र में गल्फ स्पिक लेबर कैंप का दौरा किया, जिसमें लगभग 1,500 भारतीय नागरिक कार्यरत हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने श्रमिकों से बात की। विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री का दिन का पहला कार्यक्रम यह दर्शाता है कि भारत विदेशों में भारतीय कामगारों के कल्याण को कितना महत्व देता है।
कई देशों ने किया है पीएम मोदी को सम्मानित
कुवैत से पहले पीएम मोदी सऊदी अरब, अफगानिस्तान, फिलिस्तीन, मालदीव, यूएई, बहरीन, अमेरिका, फिजी, पापुआ न्यू गिनी, मिस्त्र, फ्रांस, ग्रीस, भूटान, रूस, नाइजीरिया, डोमिनिका, गुयाना, बारबाडोस में सम्मानित किए जा चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited