Kuwait Fire Incident: मृतकों के शव लेकर कोच्चि एयरपोर्ट पर उतरा भारतीय वायुसेना का सुपर हरक्युलिस; आग ने ले ली थी 45 भारतीयों की जान

Kuwait Fire: भारतीयों के पार्थिव शरीर को लेकर भारतीय वायुसेना का एक विशेष विमान शुक्रवार को कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। केरल के मंत्री पी राजीव ने कहा कि प्रत्येक मृतक के लिए विशेष एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है और एक पुलिस पायलट भी उपलब्ध कराया गया है।

Kuwait Fire Tragedy

मृतकों के शव लेकर कोच्चि एयरपोर्ट पर उतरा भारतीय वायुसेना का विमान

Kuwait Fire Tragedy: कुवैत में आग की घटना में मारे गए भारतीयों के पार्थिव शरीर को लेकर भारतीय वायुसेना का एक विशेष विमान शुक्रवार को कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह गुरुवार को कुवैत पहुंचे और शवों को लेकर विमान में सवार हैं। केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन उन लोगों में शामिल थे जो हवाई अड्डे पर मौजूद थे। केरल के मंत्री वीना जॉर्ज, पी राजीव, के राजन और रोशी ऑगस्टिन भी पार्थिव शरीर को लेने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे। विपक्ष के नेता वीडी सतीसन, केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी, कांग्रेस सांसद हिबी ईडन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन सहित अन्य लोग भी विमान की लैंडिंग से पहले पहुंचे थे।

कुवैत में भीषण आग के कारण गई 45 भारतीयों की जान

केरल के मंत्री पी राजीव ने कहा कि प्रत्येक मृतक के लिए विशेष एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है और एक पुलिस पायलट भी उपलब्ध कराया गया है। मंत्री ने कहा कि 45 मृतकों में से केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के निवासियों के शव यहां लाए जाएंगे। केरल लाए गए 31 पीड़ितों के शवों में केरल के 23, तमिलनाडु के सात और कर्नाटक के एक व्यक्ति शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार तमिलनाडु सरकार के साथ समन्वय कर रही है और साथ ही तमिलनाडु के सात पीड़ितों के शवों को भी विशेष विमान से कोच्चि लाया जा रहा है। 12 जून को कुवैत के मंगफ में एक श्रमिक आवास में लगी भीषण आग में कम से कम 45 भारतीयों की मौत हो गई थी। इसमें केरल के 23, तमिलनाडु के सात, आंध्र प्रदेश के तीन और बिहार, ओडिशा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, पंजाब और पश्चिम बंगाल के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited