लॉस एंजिल्स की आग में हॉलीवुड स्टार्स के करोड़ों के घर जलकर हुए खाक, नोरा फतेही को भी करवाया गया रेस्क्यू
Los Angeles Fires: लॉस एंजेलिस में लगी भीषण आग तबाही मचा रही है। इस भयानक आग में हॉलीवुड सुपरस्टार पेरिस हिल्टन का भी घर जलकर खाक हो गया। पेरिस हिल्टन ने तो मालिबू में स्थित अपने घर को लाइव टीवी पर जलते देखा है। पेरिस हिल्टन ने इसका वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है।
लॉस एंजिल्स में फैली जंगल की आग में हॉलीवुड स्टार्स के करोड़ों के घर जलकर हुए खाक
Los Angeles Fire: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में फैली जंगल की आग ने पूरे शहर में तबाही मचा रखी है। ये भयानक आग हॉलीवुड हिल्स (Hollywood Hills) में भी बेकाबू हो गई। लॉस एंजिल्स को अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री का गढ़ माना जाता है। जानकारी के मुताबिक, हॉलीवुड (Hollywood) के कई बड़े सितारों ने भी इस भयानक आग में अपने आशियाने खो दिए है। बता दें, पेरिस हिल्टन (Paris Hilton), एडम ब्रॉडी उन सितारों में शामिल हैं जिन्होंने लॉस एंजिल्स की आग में अपने घर खो दिए हैं। फिल्म और टेलीविजन सितारे उन सैकड़ों लोगों में शामिल हैं जिन्होंने लॉस एंजिल्स के जंगल की आग में अपने घर खो दिए हैं जिसने दुनिया की शोबिज राजधानी के कुछ हिस्सों को तबाह कर दिया है।
जेम्स वुड्स की प्रॉपर्टी भी हुई तबाह
निक्सन और कैसीनो जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाले जेम्स वुड्स (James Woods) ने सीएनएन को रोते हुए पैसिफिक पैलिसेड्स प्रॉपर्टी की तबाही का हाल बताया। उन्होंने कहा कि एक दिन आप पूल में तैर रहे होते हैं और अगले दिन सब कुछ खत्म हो जाता है। वहीं पेरिस हिल्टन ने कहा कि उन्होंने मालिबू में अपना घर खो दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि अपने परिवार के साथ बैठकर, समाचार देखते हुए, लाइव टीवी पर मालिबू में अपने घर को जलते हुए देखना कुछ ऐसा है जो किसी को भी कभी नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह वह घर है जिससे हमारी बहुत सारी अनमोल यादें जुड़ी हैं... मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस आग से प्रभावित हर परिवार के साथ हैं। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके बताया कि वह भी लॉस एंजिल्स में फंस गई थीं। उन्हें रेस्क्यू करके निकाला गया। अब वह ठीक हैं। लेकिन आग बहुत ही भयानक तरह से फैल रही है। वहीं इससे पहले प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी आग की तस्वीरें शेयर करे चिंता जताई थी।
ये कुछ सबसे प्रसिद्ध हस्तियां हैं जो इस सप्ताह आग से प्रभावित हुई हैं:
- पेरिस हिल्टन
- एंथनी हॉपकिन
- जेफ ब्रिजेस
- बिली क्रिस्टल
- यूजीन लेवी
- जॉन गुडमैन
- मार्क हैमिल
- जेनिफर ग्रे
- कैरी एल्वेस
- एडम ब्रॉडी
- माइल्स टेलर
- जेम्स वुड्स
- जेमी ली कर्टिस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited