लाओस ने जारी किया अयोध्या के श्री राम लला को दर्शाते हुए दुनिया का पहला डाक टिकट, जानें खास बातें

World News: अयोध्या के श्री राम लला को दर्शाने वाला दुनिया का पहला डाक टिकट जारी किया गया है। विशेष स्मारक डाक टिकट सेट का अनावरण भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और लाओ पीडीआर के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री सलेमक्से कोमासिथ ने वियनतियाने में एक समारोह के दौरान संयुक्त रूप से किया।

अयोध्या के श्री रामलला को दर्शाते हुए दुनिया का पहला डाक टिकट जारी।

Ram Lalla of Ayodhya: लाओ पीडीआर (लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक) ने अयोध्या के श्री राम लला को दर्शाते हुए एक डाक टिकट जारी किया है, जिससे यह दुनिया का ऐसा पहला देश बन गया है जिसने राम लला को दर्शाते हुए एक डाक टिकट जारी किया है। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की देश की यात्रा के दौरान यह जारी किया गया टिकट लाओ पीडीआर और भारत के बीच गहरे सभ्यतागत और सांस्कृतिक संबंधों को उजागर करता है।

दो अलग-अलग सेट में जारी हुए हैं डाक टिकट

विशेष स्मारक डाक टिकट सेट का अनावरण भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और लाओ पीडीआर के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री सलेमक्से कोमासिथ ने लाओस की राजधानी वियनतियाने में एक समारोह के दौरान संयुक्त रूप से किया। लाओस में भारत के राजदूत प्रशांत अग्रवाल इस अवसर पर उपस्थित थे। यह कार्यक्रम डॉ. जयशंकर की आसियान बैठकों में भाग लेने के लिए दक्षिण-पूर्व एशियाई देश की यात्रा के दौरान हुआ।
इस डाक टिकट सेट में दो अलग-अलग टिकट हैं- एक टिकट पर लाओस की प्राचीन राजधानी लुआंग प्रबांग के भगवान बुद्ध की तस्वीर है, जो एक महत्वपूर्ण बौद्ध स्थल भी है, जबकि दूसरे टिकट पर अयोध्या के भगवान श्री राम की तस्वीर है।
End Of Feed