दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर बनकर तैयार, इससे बड़ा सिर्फ अंकोरवाट मंदिर

टाइम्स स्क्वायर से 90 मीटर दक्षिण में स्थित 183 एकड़ में बने इस मंदिर के निर्माण में लगभग 12 साल लगे। जानिए इसकी खासियतें

सबसे बड़ा हिंदू मंदिर

Largest Hindu Temple: भारत के बाहर विदेश में सबसे बड़ा मंदिर बनकर तैयार है। अमेरिका में सबसे बड़े हिंदू मंदिर बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम का औपचारिक उद्घाटन 8 अक्टूबर को न्यू जर्सी में होने जा रहा है। टाइम्स स्क्वायर से 90 मीटर दक्षिण में स्थित 183 एकड़ में बने इस मंदिर के निर्माण में लगभग 12 साल लगे। इसके निर्माण में पूरे अमेरिका से 12,500 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

अंकोरवाट के बाद सबसे बड़ा मंदिर

न्यू जर्सी के रॉबिंसविले टाउनशिप में स्थित यह मंदिर संभवतः दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है, जिससे बड़ा सिर्फ कंबोडिया का अंगकोरवाट ही आगे है, जो यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है। यह 500 एकड़ में फैला है। जबकि दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर 100 एकड़ में फैला हुआ है।

10,000 से अधिक मूर्तियां

अमेरिका में स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर को प्राचीन भारतीय संस्कृति के अनुसार सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया है। इसमें 10,000 से अधिक मूर्तियां और जटिल नक्काशी का काम किया गया है जो भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों और नृत्य रूपों को दर्शाती है। मुख्य मंदिर के अलावा, मंदिर में 12 उप-मंदिर, नौ शिखर और नौ पिरामिडनुमा शिखर हैं। यहां पारंपरिक पत्थर वास्तुकला में सबसे बड़ा अण्डाकार गुंबद है।

End Of Feed