जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने पाकिस्तानी डॉन भट्टी को किया वीडियो कॉल! वायरल वीडियो पर गुजरात सरकार ने दी सफाई

मामला खुलने के बाद हड़कंप मचा है और अब गुजरात सरकार ने इस वीडियो की जांच-पड़ताल के आदेश दिए हैं जिससे सच्चाई सामने आ सकती है।

लॉरेंस बिश्नोई की पाक डॉन भट्टी से बातचीत का वीडियो

Lawrence Bishnoi: गुजरात की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो वायरल होने से सनसनी मच गई है। इस वीडियो में लॉरेंस कथित तौर पर एक पाकिस्तानी डॉन से बातें करता दिख रहा है। इस वीडियो में गुजरात जेल में बंद रहने के दौरान बिश्नोई को पाकिस्तानी डॉन भट्टी को वीडियो कॉल करते हुए दिखाया गया है। इसे लेकर गुजरात सरकार का स्पष्टीकरण सामने आया है। गुजरात के मंत्री रुशिकेश पटेल ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी कि यह पुराना वीडियो है या ताजा। ये कहां से लीक हुआ, इसकी जांच के आदेश राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने दिए हैं।

सिग्नल ऐप के जरिए कॉल

कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई और भट्टी के बीच यह वीडियो कॉल सिग्नल ऐप के जरिए किया गया था। माना जा रहा है कि जेल में रहने के बावजूद लॉरेंस बिश्नोई इसी ऐप के जरिए अपना गिरोह चला रहा है। मामला खुलने के बाद अब गुजरात सरकार ने इस वीडियो की जांच-पड़ताल के आदेश दिए हैं जिससे सच्चाई सामने आ सकती है।

बिक्रम सिंह मजीठिया ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई ने पाकिस्तान के गैंगस्टर शहजाद भाटी ईद पर मुबारकबाद दी। वह दिखाना चाहता कि जेल के पीछे रहकर भी वह आसानी से सबकुछ हैंडल कर रहा है।
End Of Feed