ऑफिस के लिए रास्ते में हो तो घर लौट जाओ- Twitter में छटनी शुरू! एलन मस्क का बड़ा फैसला
मीडिया रिपोर्टों में एक मेल के हवाले से कहा गया है कि एलन मस्क शुक्रवार से कर्मचारियों की छटनी शुरू कर देंगे। मस्क, पहले ही ट्विटर के बड़े अधिकारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं। अब दूसरे कर्मचारियों की बारी है। ट्विटर में बड़े पैमाने पर छटनी की आशंका है।
ट्विटर में होगी छटनी (फोटो- AP)
ट्विटर को लेकर जिस बात की आशंका थी, वो अब सच साबित होती दिख रही है। कई दिनों से दावा किया जा रहा था कि ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क कंपनी में बड़े पैमाने पर छटनी करेंगे। यह दावा अब सच साबित होता दिख रहा है। कंपनी की तरफ से भेजे गए एक मेल में कंपनी के कर्मचारियों को शुक्रवार को ऑफिस नहीं आने के लिए कहा गया है।संबंधित खबरें
रॉयटर्स के अनुसार ट्विटर ने शुक्रवार को कर्मचारियों को ईमेल भेजा है। जिसमें उन्हें अस्थायी रूप से ऑफिस आने के लिए मना किया गया है। कंपनी ने कर्मचारियों को एक ईमेल में कहा कि वह कटौती के बारे में शुक्रवार को फाइनल फैसला लेकर उन्हें अवगत करा देगी। ट्विटर ने कहा कि उसके कार्यालय अस्थायी रूप से बंद रहेंगे।संबंधित खबरें
ट्विटर ने कहा कि जिनकी नौकरी बची रहेगी, उन्हें मेल के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। साथ ही जिनका नाम छटनी में है, उन्हें भी मेल भेजकर जानकारी दे दी जाएगी। दावा किया जा रहा है कि ट्विटर के 7,500 कर्मचारियों में से लगभग आधे को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।संबंधित खबरें
बता दें कि ट्विटर खरीदते ही मस्क ने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। मस्क ने इस बात पर जोर दिया है कि कंपनी को अपनी कॉस्ट कंटिंग करनी पड़ेगी। इसी क्रम में ब्लू टिक पाए गए लोगों से भी मस्क फीस लेने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए बकायदा ऐलान भी कर दिया गया है। अब ब्लू टिक के लिए लोगों को आठ डॉलर प्रतिमाह देना पड़ेगा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited