ऑफिस के लिए रास्ते में हो तो घर लौट जाओ- Twitter में छटनी शुरू! एलन मस्क का बड़ा फैसला

मीडिया रिपोर्टों में एक मेल के हवाले से कहा गया है कि एलन मस्क शुक्रवार से कर्मचारियों की छटनी शुरू कर देंगे। मस्क, पहले ही ट्विटर के बड़े अधिकारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं। अब दूसरे कर्मचारियों की बारी है। ट्विटर में बड़े पैमाने पर छटनी की आशंका है।

ट्विटर में होगी छटनी (फोटो- AP)

ट्विटर को लेकर जिस बात की आशंका थी, वो अब सच साबित होती दिख रही है। कई दिनों से दावा किया जा रहा था कि ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क कंपनी में बड़े पैमाने पर छटनी करेंगे। यह दावा अब सच साबित होता दिख रहा है। कंपनी की तरफ से भेजे गए एक मेल में कंपनी के कर्मचारियों को शुक्रवार को ऑफिस नहीं आने के लिए कहा गया है।

रॉयटर्स के अनुसार ट्विटर ने शुक्रवार को कर्मचारियों को ईमेल भेजा है। जिसमें उन्हें अस्थायी रूप से ऑफिस आने के लिए मना किया गया है। कंपनी ने कर्मचारियों को एक ईमेल में कहा कि वह कटौती के बारे में शुक्रवार को फाइनल फैसला लेकर उन्हें अवगत करा देगी। ट्विटर ने कहा कि उसके कार्यालय अस्थायी रूप से बंद रहेंगे।

ट्विटर ने कहा कि जिनकी नौकरी बची रहेगी, उन्हें मेल के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। साथ ही जिनका नाम छटनी में है, उन्हें भी मेल भेजकर जानकारी दे दी जाएगी। दावा किया जा रहा है कि ट्विटर के 7,500 कर्मचारियों में से लगभग आधे को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।

End Of Feed