'तुरंत लेबनान छोड़ दें...' इजराइल-हिजबुल्लाह में जंग के बीच भारतीय दूतावास की एडवाइजरी; जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Israel-Hezbollah war: हिजबुल्लाह और इजराइल में हवाई हमलों के बीच भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द लेबनान छोड़ने की सलाह दी गई है। वहीं उन लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने और दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है, जिन्हें गंभीर हालात के बीच लेबनान में ही रहना है।

इजराइल हिजबुल्लाह संघर्ष

Israel-Hezbollah War: बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द लेबनान छोड़ने की सलाह दी है। वहीं उन लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने और दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है, जिन्हें गंभीर हालात के बीच लेबनान में ही रहना है। इसके अलावा भारतीय नागरिकों से अगली सूचना तक लेबनान की यात्रा न करने की अपील की गई है।

लेबनान पर जारी इजराइली हमले के बीच भारतीय दूतावास ने यह एडवाइजरी जारी की है। अल जजीरा की गुरुवार की एक रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली हमलों में अब तक 620 लोग मारे जा चुके हैं। दूतावास ने बुधवार को अपने नोटिस में कहा, 1 अगस्त, 2024 को जारी की गई सलाह के अनुसार और क्षेत्र में हाल के घटनाक्रमों और तनाव को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक लेबनान की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है।

जारी किया हेल्पलाइन नंबर

दूतावास ने कहा, लेबनान में पहले से मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को यहां से जाने की सलाह दी जाती है। जो लोग किसी भी कारण से वहां रह जाते हैं, उन्हें अत्यधिक सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को सीमित रखने और बेरूत में भारतीय दूतावास से हमारी ईमेल आईडी: cons.beirut@mea.gov.in या इमरजेंसी फोन नंबर +96176860128 के माध्यम से संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।

End Of Feed