अवैध प्रवासी देश छोड़ दें, नहीं तो...जब आतंकी हमलों से छलनी हुआ पाकिस्तान तो अफगानिस्तानियों पर चला दिया चाबुक
पाकिस्तान ने मंगलवार को सभी अवैध अप्रवासियों को देश छोड़ने या निष्कासन का सामना करने का आदेश दिया है। दरअसल पाकिस्तान की एजेंसियों ने खुलासा किया है कि इस साल पाकिस्तान में हुए 24 में से 14 आत्मघाती बम विस्फोट अफगानों द्वारा अंजाम दिए गए थे।
आतंकी हमलों के बाद पाकिस्तान ने अवैध प्रवासियों को देश से बाहर जाने का हुक्म जारी किया
पाकिस्तान जिन आतंकियों को अपने फायदे के लिए आजतक यूज करते रहा था, अब जब वही उसके सीनों को छलनी करने लगे तो उसने अफगानिस्तान के उन नागरिकों को बाहर करने का फरमान जारी कर दिया, जो वहां तब आए, जब अफगान संकट शुरू हुआ था। पाकिस्तान का कहना है कि इनके पास वैध कागज नहीं है, इन्हें देश से बाहर जाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- भारत के कड़े तेवर देख रास्ते पर आने लगे जस्टिन ट्रूडो, कहा- इंडिया के साथ स्थिति को बढ़ाना नहीं चाहता है कनाडा
क्यों दिया फरमान
पाकिस्तान ने मंगलवार को सभी अवैध अप्रवासियों को देश छोड़ने या निष्कासन का सामना करने का आदेश दिया है। दरअसल पाकिस्तान की एजेंसियों ने खुलासा किया है कि इस साल पाकिस्तान में हुए 24 में से 14 आत्मघाती बम विस्फोट अफगानों द्वारा अंजाम दिए गए थे। आंतरिक मंत्री सरफराज बुगती ने कहा कि सभी अवैध अप्रवासियों को 1 नवंबर तक पाकिस्तान छोड़ देना चाहिए या जबरन निष्कासन का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में लगभग 1.73 मिलियन अफगानी नागरिकों के पास रहने के लिए कोई कानूनी दस्तावेज नहीं हैं। बुगती इस्लामाबाद में कानून और व्यवस्था पर चर्चा के लिए नागरिक और सैन्य नेताओं द्वारा प्रधान मंत्री और सेना प्रमुख से मुलाकात के बाद बोल रहे थे।
क्या बोला अफगानिस्तान
बुगती की टिप्पणियों पर काबुल की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। अफगान तालिबान ने इन आरोपों से इनकार किया है कि अफगान क्षेत्र का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जाता है और कहा है कि पाकिस्तान की सुरक्षा एक घरेलू मुद्दा है।
टीटीपी पर आरोप
बता दें कि 2022 के बाद से पाकिस्तान में आतंकवादी हमले बढ़ गए हैं जब सरकार और कट्टरपंथी सुन्नी इस्लामी समूहों की एक छत्र संस्था तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के बीच युद्धविराम टूट गया। टीटीपी को अफगानिस्तान तालिबान का एक अंग माना जाता है। बता दें कि पिछले सप्ताह पाकिस्तान में धार्मिक समारोहों को निशाना बनाकर किए गए दो आत्मघाती बम विस्फोटों में कम से कम 57 लोग मारे गए। इसका आरोप भी टीटीपी पर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
वो तीन इजराइली लड़कियां, जिन्हें हमास करेगा कैद से आजाद, 2023 में किया गया था अपहरण
Israel Hamas Ceasefire: गाजा में युद्धविराम लागू, इजरायल को मिल गई बंधकों की लिस्ट, पीएम नेतन्याहू ने किया ऐलान
जब तक रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं देता हमास, तब तक संघर्ष विराम प्रभावी नहीं; नेतन्याहू ने कर दिया साफ
इजरायल-हमास ने युद्धविराम समझौते पर आया ट्रंप का रिएक्शन, बोले- ये कायम नहीं रखा तो...
वाशिंगटन डीसी में ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह से पहले हजारों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, टेस्ला के मालिक Elon Musk के खिलाफ भी लगे नारे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited