मोसाद की मार से कांपा लेबनान, विमानों में पेजर और वॉकी-टॉकी पर लगाया प्रतिबंध

Lebanon pagers Blast: इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच संघर्ष के बीच इन विस्फोटों के बाद तनाव और बढ़ गया है, जिसके एक पूर्ण युद्ध में तब्दील होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। इस बीच इजराइल ने अपनी सीमाओं पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है।

लेबनान में पेजर्स के बाद वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट

Lebanon pagers Blast: हिजबुल्लाह लड़ाकों के पेजर और वॉकी-टॉकी में हुए धमाकों से लेबनान कांप उठा है। इन सीरियल ब्लास्ट के बाद लेबनान ने बड़ा फैसला लिया है। लेबनान के नागरिक विमानन प्राधिकरण ने बेरूत के राफिक हरीरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले सभी विमानों में पेजर और वॉकी-टॉकी पर प्रतिबंध लगा दिया है।
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्राधिकारियों ने सभी एयरलाइन कम्पनियों से कहा है कि वे हवाई अड्डे का उपयोग करने वाले यात्रियों को सूचित करें कि जेट विमानों में पेजर और वॉकी-टॉकी ले जाना अगली सूचना तक प्रतिबंधित है। इसने कहा कि यात्रियों के पास पाए जाने वाले ऐसे उपकरणों को जब्त कर लिया जायेगा। बता दें, लेबनान में पेजर में हुए धमाकों के एक दिन बाद बुधवार को भी देश के कई हिस्सों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में विस्फोट की घटनाएं हुईं जिनमें कई लोगों की मौत हो गई और तीन हजार से अधिक लोग घायल हो गये।

इजराइल ने बढ़ाई सैनिकों की तैनाती

इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच संघर्ष के बीच इन विस्फोटों के बाद तनाव और बढ़ गया है, जिसके एक पूर्ण युद्ध में तब्दील होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। इस बीच पूरे घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि इजराइल ने एहतियातन बुधवार को लेबनान के साथ लगती अपनी सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा कि अमेरिका अभी भी आकलन कर रहा है कि यह हमला गाजा में इजराइल-हमास युद्ध में संघर्ष विराम के लिए बातचीत के प्रयासों को कैसे प्रभावित कर सकता है।
End Of Feed